Top News

स्थानीय निकाय चुनाव में शरद का अजित और शिंदे गुट से गठबंधन, बीजेपी को देंगे टक्करSharad's alliance with Ajit and Shinde factions will challenge BJP in the local body elections.

 महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गई है. 2 दिसंबर को स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मतदान होगा और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर बीजेपी को हराने के लिए शरद पवार का अजित और एकनाथ शिंदे गुट से गठबंधन हो गया है.


महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानू में भाजपा ने नगराध्यक्ष चुनाव के लिए भरत राजपूत को मैदान में उतार दिया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी को हराने के लिए शरद, अजित और शिंदे गुट में गठबंधन हो गया है. यह गठबंधन भाजपा उम्मीदवार को हराने के लिए किया गया है. महाराष्ट्र में तीनों दल का साथ आना, भाजपा के लिए सिरदर्द बन सकता है. वही बीड जिले में अजित पवार की एनसीपी को बड़ा झटका लगा है. देखा जाए तो इस झटके से जिले के राजनीतिक समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं.

अजित की एनसीपी बीड में मजबूत

बताया जा रहा है कि अजित पवार की एनसीपी के बीड विधानसभा अध्यक्ष योगेश क्षीरसागर ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों से पता चला है कि योगेश क्षीरसागर अब भाजपा में शामिल होने वाले हैं. उन्होंने स्पष्ट किया है कि स्थानीय स्तर पर निर्णय लेने की प्रक्रिया में लगातार उपेक्षा के कारण वह इस्तीफा दे रहे हैं. अजित की एनसीपी को बीड में बड़ी मजबूती मिल रही है. हालांकि, इस्तीफों का दौर ठीक वैसे ही चल रहा है जैसे चुनाव होने वाले हैं.

स्थानीय निकाय चुनाव में बदल रहे राजनीतिक समीकरण

स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद से हर जिले के स्थानीय समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. कई जगहों पर स्थानीय भाजपा को हराने के लिए शिंदे गुट और अजित पवार सामने हैं तो कई जगह शरद पवार की एनसीपी टक्कर लेती दिख रही है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में शरद पवार खुद आगे आकर स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर नया ऐलान कर सकते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post