Top News

नई सरकार की शपथ के लिए मुहूर्त का इंतजार; बीजेपी के कोटे में आएंगे ज्यादा मंत्री, ये होगा फॉर्मूलाAwaiting the auspicious time for the swearing-in of the new government; more ministers will come from the BJP quota, this will be the formula.

 .बिहार विधानसभा चुनावों के परिणाम सामने आ चुके हैं. प्रदेश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इस चुनाव में एनडीए को बंपर बहुमत मिला है. इसके साथ ही महागठबंधन को करारा झटका लगा है. चुनाव नतीजे सामने आने के बाद अब सरकार गठन को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं. हालांकि एनडीए सूत्रों की मानें तो अलगे 3-4 दिनों में नई सरकार का गठन हो सकता है.नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह अगले तीन चार दिन में होने की संभावना जताई जा रही है. इस समय शपथ ग्रहण के लिए सही समय और मुहूर्त तय किया जा रहा है. इसके साथ ही तमाम दलों के नेता सीएम नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें जीत की बधाई भी दे रहे हैं.


मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व को लेकर सहयोगियों में बातचीत चल रही है. ये तय किया जा रहा है कि तमाम दलों के कितने-कितने लोग सरकार में मंत्री बनेंगे. इसी को लेकर बिहार से दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है. सभी सहयोगियों को उनकी जीती हुई सीटों के अनुपात में भागीदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है.

बैठक में चुनाव जाएगा विधायक दल का नेता

एनडीए के सहयोगी दलों में से लगभग सभी का प्रदर्शन शानदार रहा है. जेडीयू की बात की जाए तो 85 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस शानदार जीत के बाद अब सोमवार को राजधानी पटना में जेडीयू विधायक दल की बैठक होने जा रही है. पहले सभी दल अपनी-अपनी बैठक आयोजित करेंगे इसके बाद ही एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी. इसमें एनडीए के विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

शपथ ग्रहण में शामिल होंगे पीएम मोदी

शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय मंत्री और एनडीए/बीजेपी शासित राज्य सरकारों के मुख्यमंत्री/डिप्टी सीएम शामिल होंगे. भले ही इसका औपचारिक ऐलान न हुआ हो, लेकिन तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

कैसे होगा मंत्रियों का बंटवारा

बिहार में मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व को लेकर कई फार्मूले पर विचार किया जा रहा है. इनमें 6 विधायकों पर एक मंत्रीपद के फार्मूले पर विचार किया जा रहा है. गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी से है. अगर इस फॉर्मूले को अंतिम रूप मिलता हो तो बीजेपी से 14 से 16 विधायक मंत्री बन सकते हैं.

जेडीयू से 13 से 14 मंत्री होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी के कोटे में 4 मंत्रीपद जा सकते हैं. उपेंद्र कुशवाहा और मांझी की पार्टी को 1- 1 मंत्री पद से संतोष करना पड़ सकता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post