Top News

इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में चार फैक्ट्रियों में भीषण आग, कलर फैक्ट्री से भड़की थी आगA massive fire broke out in four factories in Indore's Chandan Nagar area, the fire originated from a colour factory.

 .इंदौर : गुरुवार को इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के सिहासा गांव में भीषण आग लग गई. आग ने एक-एक कर यहां मौजूद चार फैक्ट्रियों को अपनी जद में ले लिया और देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आगजनी की घटना की जानकारी लगते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची. हालांकिस तब तक आग ने यहां मौजूद लकड़ी की फैक्ट्री को राख कर दिया.


पहले कलर फैक्ट्री में लगी आग

दमकल विभाग के एसआई शिवनारायण शर्मा के मुताबिक, '' चंदन नगर थाना क्षेत्र के सिंहासा गांव में एक कलर फैक्ट्री में ये आग लगी थी, जिसने पास ही मौजूद लकड़ी के बुरादा वाली दो फैक्ट्री और प्लास्टिक फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. लगभग 1 लाख लीटर से ज्यादा पानी का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पाया जा सकता. गनीमत ये रही कि इस भीषण अग्नि दुर्घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

लाखों का माल जलकर खाक

वहीं, प्रारंभिक तौर पर यह संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आगजनी की घटना घटित हुई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच दमकल विभाग और पुलिस द्वारा की जा रही है. आग इतनी भीषण थी कि धुएं को तकरीबन 5 किलोमीटर दूर से भी आसानी से देखा जा सकता था. आग बुझाने में दमकल विभाग की टीम को तकरीबन 10 से 15 पानी के टैंकरों का इस्तेमाल करना पड़ा और लगातार 2-3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. चारों फैक्ट्री में लाखों रुपए का माल रखा हुआ था जो पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post