Top News

लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने ली पंजाब के कबड्डी खिलाड़ी की हत्या की जिम्‍मेदारीLawrence Bishnoi gang claims responsibility for murder of Punjab kabaddi player

 नई दिल्‍ली:पंजाब में एक और कबड्डी प्लेयर की हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. पंजाब के लुधियाना जिले के समराला ब्लॉक में कबड्डी प्लेयर गुरविंदर सिंह की हत्या कर दी गई. इस हत्‍या की जिम्‍मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. सोशल मीडिया पर अनमोल बिश्नोई के नाम से एक पोस्ट आया है, जिसमें कबड्डी प्लेयर की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हरि बॉक्सर और आरज़ू बिश्नोई ने ली है. हत्या करण मादपुर और तेज चक ने की है. इससे पहले 31 अक्टूबर 2025 को लुधियाना में कबड्डी प्लेयर तेजपाल की हत्या हुई थी, हालांकि उस हत्याकांड में किसी गैंग का नाम सामने नहीं आया है.

अनमोल बिश्‍नोई का सोशल मीडिया पोस्‍ट...

अनमोल बिश्‍नोई के सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन लोगों को चेतावनी दी गई है, जो उनके दुश्‍मनों का साथ दे रहे हैं. पोस्‍ट में कहा, 'आज जो कबड्डी खिलाड़ी का मर्डर हुआ है, उसकी जिम्‍मेदारी हरि बॉक्‍सर और आरजू बिश्‍नोई (लॉरेंस बिश्‍नोई ग्रुप) लेते हैं. ये मर्डर हमारे भाइयों करण मादपुर और तेज चक ने किया है. बाबू समराला और उसके साथ वाले जो जो हमारे दुश्‍मनों का साथ दे रहे हैं, कान खोलकर सुन लो तुम्‍हारे में से जो भी मिल गया, उसका भ यही हाल करेंगे. ये चेतावनी सबके लिए है, जो जो हमारे दुश्‍मनों का साथ दे रहे हैं. या तो सुधर जाओ या तैयार रहो, अगली गोली तुम्‍हारी...!


कबड्डी और क्राइम...

पंजाब में पिछले कुछ समय में कई कबड्डी खिलाडि़यों पर हमले हुए हैं. आखिर, कबड्डी का ये क्राइम से कैसे छत्‍तीस का आंकड़ा हो गया है? आखिर पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी क्यों निशाना बन रहे हैं? शनिवार को पंजाब के लुधियाना में कबड्डी प्लेयर तेजपाल सिंह की हत्या कर दी गई. पंजाब में पिछले कुछ सालों में 9 कबड्डी खिलाड़ियों की हत्या हो चुकी है. आखिर कबड्डी में क्राइम कहां से आया... हत्या के कुछ मामलों में आपसी रंजिश सामने आई है. लेकिन कबड्डी खिलाड़ियों की हत्याओं के पीछे एक बड़ा नेटवर्क है. जानकारों की मानें तो कबड्डी सिर्फ खेल की दुनिया से नहीं, बल्कि अपराध, ड्रग माफिया और गैंगस्टर नेटवर्क की गहरी कड़ियों से जुड़ा है. 

पंजाब में कब-कब कबड्डी खिलाड़ियों की हत्याएं

31 अक्टूबर 2025 को लुधियाना में कबड्डी प्लेयर तेजपाल की हत्या. 

6 जून 2025 पंचकूला में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के इशारे पर राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोलटा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई.  

2016 में कबड्डी प्लेयर अजमेर सिंह का फर्जी एनकाउंटर. 

23 सितम्बर 2023 को कपूरथला में कबड्डी खिलाड़ी हरदीप सिंह की 6 लोगों ने तलवार से काटकर हत्या की. 

14 मार्च 2022 को कबड्डी प्लेयर संदीप नांदल अंबिया की जालंधर में गोली मारकर हत्या. 

अप्रैल 2022 में पटियाला में कबड्डी प्लेयर धर्मेंद्र सिंह की हत्या. 

मई 2020 में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अरविंदरजीत सिंह पड्डा की कपूरथला में गोली मारकर हत्या. 

अगस्त 2020 में बटाला में कबड्डी प्लेयर गुरमेज की गोली मारकर हत्या. 

नवंबर 2025 में पंजाब के तरनतारण में कबड्डी प्लेयर सुखविंदर सिंह उर्फ नोनी की गोली मारकर हत्या.

कबड्डी की दुनिया में गैंगस्टरों और ड्रग माफियाओं की घुसपैठ

पंजाब में कबड्डी सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि लोकप्रियता, पैसा और पावर का प्रतीक बन चुकी है. खासकर कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया में बसे पंजाबी प्रवासियों के बीच कबड्डी टूर्नामेंट बहुत लोकप्रिय हैं. इन टूर्नामेंट्स में लाखों रुपये का इनाम दांव लगता है. इसी के चलते कई खिलाड़ियों और आयोजकों के पास अचानक बहुत पैसा और विदेशी संपर्क आ गए. कबड्डी टूर्नामेंट्स में विदेशों से आने वाला पैसा कई बार ब्लैक मनी होता है. कुछ मामलों की जांच में पाया गया कि नशे के धंधे से कमाया गया पैसा इन टूर्नामेंट्स में लगाया जा रहा था. इस वजह से कबड्डी की दुनिया में गैंगस्टरों और ड्रग माफियाओं की घुसपैठ हो गई. 

Post a Comment

Previous Post Next Post