Top News

आबकारी इंदौर की कार्यवाही Indore Excise Act

  इंदौर,/ शिवम वर्मा के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी जी के द्वारा दिये निर्देशानुसार तथा कंट्रोलर महोदय देवेश चतुर्वेदी एवं डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में आज दिनांक 21/11/2025 को वृत्त बालदा कॉलोनी ओर बॉम्बे बाजार वृत प्रभारी मीरा सिंह की टीम के द्वारा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।


     आज की कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर चोइथराम हॉस्पिटल के पहले सर्विस लेन पर दबिश देकर एक दोपहिया वाहन क्रमांक MP09dz6291 टीवीएस जुपिटर पर अवैध परिवहन कर ले जाई जा रही एक पेटी विदेशी मदिरा रॉयल स्टेज आरोपी चंद्रप्रकाश पिता आयलदास गुरुवाणी 43 वर्ष निवासी वैशाली नगर,थाना अन्नपूर्णा, इंदौर, मप्र को पकड़ लिया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इसके अलावा हरिहर नगर से कमल बैरागी पिता चुन्नीलाल उम्र 43 वर्ष नि हरिहर नगर द्वारकापुरी के मकान से 28 बोतल विदेशी मदिरा (रॉयल स्टेज, सिग्नेचर aallsision,8PM, ऑफिसर चॉइस,MD run आदि), मदिरा जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)के प्रकरण पंजीबध्द किए गए हैं।जब्त मदिरा और वाहन की कुल कीमत 1,19,334रुपए रही। 


आज की कार्यवाही में बालदा कालोनीओर बॉम्बे बाजार वृत्त प्रभारी मीरा सिंह,आबकारी आरक्षक मनोज खरे , मोहित रायकवार ,कोमल कनेल,बब्लू सिसोदिया और ड्राइवर अमित का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post