Top News

आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, अमित शाह, राजनाथ सिंह की जनसभा, गयाजी में जेपी नड्डा करेंगे रोड शोElection campaigning ends today with Amit Shah and Rajnath Singh holding public meetings and JP Nadda holding a roadshow in Gaya.

 पटना. बिहार विस चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए आज मंगलवार 4 नवम्बर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. आज भी एनडीए में कई बड़े नेताओं की जनसभा और रैली है 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 3 जनसभा है. वहीं, जेपी नड्डा की जनसभा है, साथ ही गयाजी में रोड शो भी होगा. 


इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना के फतुहा, राघोपुर सहित 4 जगह जनसभा करेंगे.



राहुल गांधी पर रवि किशन ने साधा था निशाना

इसके पहले सोमवार को भाजपा सांसद रवि किशन ने राहुल गांधी के मछली पकडऩे वाले वीडियो पर कहा, उनके हाथ कल जितनी मछली लगी हैं, उससे कम ही वोट उन्हें मिलेंगी. हम वोट पकड़ रहे हैं, वो मछली पकड़ रहे हैं. हम लोगों से जाकर मिल रहे हैं.

मुंगेरी लाल के सपने देख रहे तेजस्वी- चिराग

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को चुनाव का रिजल्ट आएगा. 18 नवंबर को शपथ लूंगा. तेजस्वी यादव के बयान पर चिराग पासवान ने कहा, मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन 14 नवंबर को मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने जा रही है. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, क्या कोई मौजूदा प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह की बात कह सकता है? हर कोई जानता है कि हमारे प्रधानमंत्री में निर्णय लेने की क्षमता है और ऐसी बातें कांग्रेस और महागठबंधन के लोगों को तो नहीं ही करनी चाहिए, जहां पर सारे फैसले एक ही जगह से लिए जाते हैं चाहें कोई किसी भी पद पर हो.


Post a Comment

Previous Post Next Post