Top News

वैभव सूर्यवंशी अब उड़ाएंगे पाकिस्तान की धज्जियां...आईपीएल के इन 6 स्टार्स को मिला इंडिया ए टीम में मौकाVaibhav Suryavanshi will now tear apart Pakistan... These 6 IPL stars got a chance in the India A team.

 दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी जल्द ही एक्शन में दिखाई देंगे. 14 साल के इस होनहार क्रिकेटर को पहली बार राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है. बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज के लिए पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं. आईपीएल में धमाल मचाने के बाद वैभव ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी अपने नाम का डंका बजाया. वैभव इस बार पाकिस्तान के खिलाफ गरजने का तैयार हैं. इंडिया ए टीम में आईपीएल के छह स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला है. इमर्जिंग स्टार्स टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर 2025 तक दोहा के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इंडिया ए को ओमान, यूएई और पाकिस्तान ए के साथ ग्रुप बी में रखा गया है.



भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर पुरुष चयन समिति ने कतर में होने वाले राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया ए टीम का चयन किया है. भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेटकीपर जितेश शर्मा को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है, जिसमें कई युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं. पंजाब के ऑलराउंडर नमन धीर को उप-कप्तान बनाया गया है. आईपीएल 2025 के स्टार प्रियांश आर्य को भी पहली बार टीम में मौका मिला है.

आईपीएल 2025 सीज़न के बाद से अपना पहला टी20 मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कुछ दिन पहले होबार्ट में खेलते हुए 32 वर्षीय जितेश ने नाबाद 22 रनों की पारी खेलकर प्रभावित किया और भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में पहली जीत दिलाई. जितेश ने इस साल की शुरुआत में आरसीबी के विजयी अभियान के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था और निचले क्रम में 176 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बहुमूल्य रन बनाए थे.

राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत ए की टीम: प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर) रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) और सुयश शर्मा.स्टैंड-बाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी और शेख रशीद

Post a Comment

Previous Post Next Post