Top News

कलेक्टर ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देशThe Collector reviewed the deadline letters and gave necessary instructions to the officials.

 शिवपुरी, 17 नवम्बर 2025/ कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सोमवार को आयोजित अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में विभिन्न विभागों के समय सीमा पत्रों एवं सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय सीमा के पत्रों का समयबद्ध और प्रभावी निराकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 


कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि प्रत्येक विभागीय अधिकारी अपने लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा करें और निर्धारित समय-सीमा में उनका समाधान सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने भू-अर्जन संबंधी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग के लंबित मामलों का शीघ्र समाधान प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी लंबित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण में विलंब की शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए कलेक्टर ने कहा कि पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए।

बैठक में कलेक्टर चौधरी ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि शासकीय सेवकों के जीपीएफ से संबंधित लंबित प्रकरणों को मेनुअल न करते हुए ऑनलाइन ही निराकरण हेतु अग्रेषित करें। इसके साथ ही उन्होंने कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस की कार्यवाही बिंदुओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और विभागीय अधिकारियों से नवाचारों और सफलताओं पर भी चर्चा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post