Top News

भिंड को जल्द मिलेगी जाम से निजात... शहर में बायपास पर बनने लगा ओवरब्रिजBhind will soon get relief from traffic jams... Overbridge is being constructed on the bypass in the city.

 भिंड। शहर में अटेर रोड से लहार रोड तक बनने वाले बायपास के निर्माण तेजी से चल रहा है। बाइपास के लिए करीब 2145 किसानों की जमीन को अधिग्रहण की गई थी। 21.5 किमी के बन रहे बायपास पर करीब 345 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। अटेर और लहार से आने-जाने वाले वाहन बायपास से निकल जाया करेंगे। जिससे लहार रोड और अटेर रोड पर जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।


ग्रामीण क्षेत्रों से होकर निकला है बायपास

शहर में 121.5 किमी लंबा बायपास बनेगा। बायपास बनने शहर में ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। मुरैना-पोरसा से आने वाले वाहन शहर में नहीं आएंगे। यह बायापास जवासा, धरई, भुजपुरा, लक्ष्मीपुरा, खादर गऊघाट, कुसमार, नालीपुरा, पुर, भटमासपुरा, दबोहा, सालिगपुरा, विरधनपुरा, रहेला, बबेड़ी, जामना होते हुए मानपुरा-बाराकलां के बीच निकलेगा।

तैयार हो रहे ओवरब्रिज

अटेर के जवासा से लेकर बराकलां तक बनने वाले बायपास के बीच में दबोहा के पास से होकर निकले हाइवे पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। जिससे भिंड-ग्वालियर हाइवे से निकलने वाले वाहनों की वजह से यातायात बाधित नहीं होगा।

बायपास पर काम शुरू हुआ

बायपास बनाने के लिए काम शुरू हो गया है। निर्माण एजेंसी ने पहले चरण में मिट्टी और गिट्टी डालकर बैस तैयार किया। इसी के साथ भिंड-ग्वालियर मार्ग पर शिवहरे पेट्रोलपंप के पास, मंगदपुरा और बबेड़ी के बीच ओवरब्रिज का काम लगभग 60 प्रतिशत हो चुका है। एनएचएआइ से जुड़े अधिकारियों का कहना है, कि मार्च अंतिम माह तक इसका विधिवत तरीके से शुभारंभ कराया जाएगा।बायपास बनाने का काम शुरू हाे गया है। निर्माण एजेंसी ने ओवर ब्रिज बनाने के साथ ही सड़क बनाना शुरू कर दिया है। बायपास के दोनों तरफ पौधरोपण भी किया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post