Top News

दिल्ली ब्लास्ट के बाद एक्शन में असम पुलिस, आखिर क्यों हो रहीं इतनी गिरफ्तारियां?Assam Police in action after Delhi blast, why are so many arrests being made?

 दिल्ली ब्लास्ट के बाद असम से अब तब 15 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. राज्य में एक के बाद एक गिरफ्तारी की जा रही है. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और गिरफ्तारियों की जानकारी दी है. आखिर दिल्ली ब्लास्ट के बाद यहां से क्यों हो रही हैं इतनी गिरफ्तारी?

दिल्ली आतंकी हमले के बाद से देश भर के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से पैनी नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में असम में भी कार्रवाई की जा रही है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली विस्फोटों के बाद आपत्तिजनक सोशल-मीडिया पोस्ट के मामले में पूरे असम में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


उन्होंने कहा कि यहां 12 नवंबर की 6 गिरफ्तारियों के अलावा, रात भर में रफीजुल अली (बोंगाईगांव), फोरिद उद्दीन लस्कर (हैलाकांडी), इनामुल इस्लाम (लखीमपुर), फिरोज अहमद पापोन (लखीमपुर), शाहिल शोमन सिकंदर, शाहिदुल इस्लाम (बारपेटा) को गिरफ्तार किया है. रकीबुल सुल्तान (बारपेटा), नसीम अकरम (होजई), तस्लीम अहमद (कामरूप), अब्दुर रोहिम मोल्ला, बप्पी हुसैन (दक्षिण सलमारा)को गिरफ्तार किया गया है.

हिंसा का महिमामंडन करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा

सीएम ने कहा कि असम पुलिस हिंसा का महिमामंडन करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाएगी. यह बयान हिमंत बिस्वा सरमा के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने बुधवार को कहा था कि प्रशासन का लक्ष्य आतंकवाद का समर्थन करने वालों को पकड़ना है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम आतंकवादियों का समर्थन करने वालों को पकड़ेंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. ये लोग असम में स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. खुफिया एजेंसियों ने गुरुवार को दिल्ली के लाल किले के पास हुए घातक कार विस्फोट से जुड़ी एक बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा किया. इसमें 12 लोगों की जान चली गई थी.

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, यह पता चलने के बाद कि आरोपियों ने हमलों में संभावित इस्तेमाल के लिए एक i20 और एक इकोस्पोर्ट गाड़ी को मॉडिफाई करना शुरू कर दिया था. फिलहाल जांच की जा रही है कि क्या सिलसिलेवार धमाकों को अंजाम देने की व्यापक योजना के तहत इसी तरह की दूसरी गाड़ियां भी तैयार की जा रही थीं.

Post a Comment

Previous Post Next Post