Top News

मिलिट्री यूनिफॉर्म के गलत इस्तेमाल को लेकर आर्मी सख्त, जारी की एडवाइजरी, गाइडलाइन के उल्लंघन पर एक्शनThe Army has issued an advisory against the misuse of military uniforms, taking action against violations of guidelines.

 नई दिल्ली: मिलिट्री यूनिफॉर्म का कोई गलत इस्तेमाल ना करे और इससे सुरक्षा के लिए खतरा पैदा ना हो, इसलिए भारतीय सेना ने यूनिफॉर्म को लेकर फिर से एडवाइजरी जारी की है। साथ ही कहा है कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सेना ने सभी कमांड और फॉर्मेशंस से ये सुनिश्चित करने को कहा है कि इस्तेमाल हो चुकी मिलिट्री यूनिफॉर्म को रीसाइकल करने के लिए किसी भी निजी संस्था या व्यक्ति को न दी जाए, इस पर पूरी तरह से रोक लगे। सेना सूत्रों के मुताबिक ये कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि मिलिट्री यूनिफॉर्म के अनधिकृत इस्तेमाल से सुरक्षा को खतरा हो सकता है और सेना की गरिमा भी प्रभावित हो सकती है।


इस्तेमाल की हुई यूनिफॉर्म किसी प्राइवेट संस्था या व्यक्ति को ना दें

सेना मुख्यालय स्थित इक्विपमेंट मैनेजमेंट निदेशालय की तरफ से ये अडवाजरी भेजी गई है। इसमें कहा गया है कि भारतीय सेना अपनी यूनिफॉर्म को सम्मान, पहचान और संस्थागत गर्व का प्रतीक मानती है। इनका किसी भी तरह से दुरुपयोग सेना के गौरव और मनोबल पर नकारात्मक असर डाल सकता है। यूनिफॉर्म के सही इस्तेमाल को लेकर ड्रेस रेगुलेशंस 2018 है, जिसके अनुसार ही यूनिफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है।

गाइडलाइन का उल्लंघन किया तो सख्त कार्रवाई

सेना सूत्रों का कहना है कि हाल में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां नॉन मिलिट्री के लोग आर्मी यूनिटों से संपर्क कर इस्तेमाल की हुई यूनिफॉर्म मांग रहे थे ताकि उन्हें एक्सेसरीज़ या अन्य उत्पादों में बदलकर इस्तेमाल किया जा सके। सेना ने साफ किया है कि यह मिलिट्री यूनिफॉर्म के प्रबंधन से जुड़े स्थापित नियमों का उल्लंघन है। अडवाइजरी में साफ कहा गया है कि इस्तेमाल की हुई मिलिट्री यूनिफॉर्म को रीसाइकलिंग, दान या ब्रिकी के लिए किसी नागरिक या निजी विक्रेता या निजी संस्था को देना सख्त मना है। गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

दुश्मन कर सकता है गलत इस्तेमाल

सेना ने अपने सभी फॉर्मेशन को निर्देश दिए हैं कि ये सुनिश्चित किया जाए कि सेना की कोई भी यूनिट या सब-यूनिट अपनी यूनिफॉर्म को ऐसे किसी भी तरह से डिस्पोज न करे जिससे उन्हें अधिकृत चैनलों के बाहर बेचने, कमाई का साधन बनाने या किसी अन्य रूप में इस्तेमाल करने का मौका मिले। यूनिफॉर्म के दुरुपयोग से सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ता है। कोई इसका गलत इस्तेमाल कर किसी की पहचान चुराने की कोशिश कर सकता है या दुश्मन इसका संभावित गलत इस्तेमाल कर सकता है।पिछले कुछ सालों में सेना ने अपनी यूनिफॉर्म के विशेष अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए कई कदम भी उठाए हैं। सेना ने दो प्रमुख पैटर्न डिजिटल कॉम्बैट यूनिफॉर्म (2022) और डिजिटल कोट कॉम्बैट यूनिफॉर्म (2025) के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) भी हासिल किए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post