बैतूल। जिले में अपराध का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है और पुलिस की नाकामी अब खुले तौर पर सामने आने लगी है। बीते 20 दिनों में चोरी की दर्जनों वारदातों ने पूरे क्षेत्र में असुरक्षा की भावना को गहरा दिया है। ताजा मामला शाहपुर ब्लॉक के कुंडी गांव का है, जहां सरकारी राशन दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने रातों-रात 76 बोरी गेहूं साफ कर दिया। यह चोरी न केवल बेहद साहसिक थी, बल्कि प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवालिया निशान खड़ा करती है। बीती रात चोर बेखौफ तरीके से उचित मूल्य दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे, लॉक तोड़ा और एक-एक कर गेहूं की बोरियों को वाहन में भरते रहे। रात के अंधेरे में पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दी गई इस वारदात की भनक तक किसी को नहीं लगी। सुबह जब दुकान का ताला टूटा मिला, तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और गुस्से की लहर फैल गई। लोगों ने सवाल उठाए कि आखिर इतनी बड़ी चोरी कैसे हो गई, जबकि क्षेत्र में पहले ही कई घटनाएं हो चुकी हैं।
जांच में यह भी सामने आया कि चोरों ने इतनी सहजता से चोरी को अंजाम दिया जैसे उन्हें किसी का कोई डर ही न हो। यह स्थिति सरकारी अनाज की सुरक्षा और पुलिस की कार्यप्रणाली दोनों की पोल खोलती है। लगातार हो रही वारदातों के बावजूद पुलिस न तो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा पा रही है और न ही अपराधियों तक पहुंच पा रही है। यही वजह है कि अब चोर सरकारी राशन तक को अपना आसान लक्ष्य मानने लगे हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत पर भौंरा चौकी में FIR दर्ज की गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लेकिन जांच शुरू होने भर से लोगों के मन में बसे डर, आक्रोश और प्रशासन की कार्यकुशलता को लेकर उठ रहे सवाल शांत नहीं हो रहे। ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर इस बढ़ते अपराध पर सख्त कार्रवाई करे, वरना आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।
Post a Comment