Top News

एसआईआर में सहयोग न करने पर 3 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किया पद से पृथकThree Anganwadi workers were removed from their posts for not cooperating with the SIR.

 शिवपुरी, 24 नवम्बर 2025/  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण (SIR) का कार्य जारी है। अनुभाग कोलारस अंतर्गत एसडीएम एवं एआरओ, विधानसभा कोलारस के निर्देशन में बीएलओ एवं सहयोगी कर्मियों द्वारा यह कार्य निरंतर रूप से संपादित किया जा रहा है।

बीएलओ के सहयोगी के रूप में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य में अपेक्षित सहयोग न करने तथा निर्वाचन संबंधी निर्देशों की अवहेलना करने की शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर एसडीएम कोलारस के निर्देशन पर परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास बदरवास अंतर्गत कार्यवाही की गई। कार्य में लापरवाही बरतने पर बांसखेड़ा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सपना कलावत, खरेह की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी परिहार तथा छाबरा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशीला जाटव को पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post