Top News

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को मिला 3 करोड़ का बजटBundelkhand Medical College gets a budget of Rs 3 crore

 डीन डॉक्टर पीएस ठाकुर के प्रयास लाए रंग, अब और बेहतर होंगी सुविधाएं

बीएमसी के सभी बाथरूम, ओटी कंपलेक्स, आपातकालीन ओटी सहित परिसर में विद्युत मरम्मत के होंगे कार्य

विपिन दुबे। सागर 

जिसे विकास की ललक हो और जनहित के मुद्दों को शासन के आगे रखकर उनका निराकरण करने का जज्बा रखता हो ऐसे अधिकारियों की ही सागर को दरकार है। सागर में स्थापित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ पीएस ठाकुर के कार्यकाल में बीएमसी में वह हर सुविधा उपलब्ध हो रही है जिसकी जनता को जरूरत है।विशेष रूप से डीन डॉक्टर पीएस ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में बीएमसी विकास की नई इबारत लिख रहा है। 


डीन डॉ पीएस ठाकुर के प्रयास से सभी बाथरूम, शौचालयों ,ओटी कंपलेक्स, आपातकालीन ओटी सहित संपूर्ण परिसर में विद्युत मरम्मत के कार्य के लिए 3 करोड़ से भी अधिक रुपए का बजट प्राप्त हुआ है। 

उल्लेखनीय है कि मरम्मत कार्यों हेतु मुख्य अभियंता लो.नि.वि.सागर परिक्षेत्र सागर द्वारा प्रस्तुत विस्तृत प्राक्कलन एवं तकनीकी स्वीकृति के आधार पर  प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।


डॉ पीएस ठाकुर ने बताया कि उक्त सभी कार्यों को पूरी गुणवत्ता और गति के साथ रूप दिया जाएगा, जिससे शीघ्र बीएमसी में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के साथ ही आम व्यक्तियों को अस्पताल परिसर में एक बेहतर सुविधायुक्त माहौल भी मिल सकेगा।

मीडिया प्रभारी डॉ सौरभ जैन ने बताया कि जिन कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है उसमें बीएमसी के सभी तलों के शौचालयों एवं बाथरूम में पी.वी.सी. पाईप फिटिंग एवं मरम्मत कार्यों के लिए 201.08 लाख रुपए,  महाविद्यालय के आपातकालीन ओ.टी. ब्लॉक में मरम्मत कार्य हेतु 20.27 लाख रुपए सहित अन्य मरम्मत कार्यों के लिए  कुल मिलाकर 323.72 लाख रुपए की बजट स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके अलावा बहु प्रतिशत कैंसर हॉस्पिटल भी जल्द बनाकर तैयार हो रहा है जिसके लिए हाल ही में आए प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बजट आवंटित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post