Top News

बिहार में चला सीएम मोहन का जादू, जिन 26 सीटों पर किया प्रचार उनमें से 21 पर NDA आगेCM Mohan's magic worked in Bihar, NDA ahead in 21 out of 26 seats where he campaigned

डॉ. यादव बोले-कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव से पहले ही मैदान छोड़कर भाग गए

भोपाल। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में इस बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रभाव साफ दिखाई दे रहा है। डॉ. मोहन यादव ने बिहार में जिन 26 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया था, उनमें से 21 सीटों पर NDA प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। इससे भाजपा और गठबंधन के खेमे में उत्साह है। रुझानों के अनुसार तीसरी बार बिहार में NDA सरकार बनने का रास्ता लगभग साफ माना जा रहा है। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बिहार में मिले उत्साहजनक रुझान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चल रही विकासपरक राजनीति का प्रमाण हैं। 2014 के बाद से लगातार देश में विकास, सुरक्षा और स्थिर नेतृत्व को लोगों ने चुना है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीनों लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक बहुमत मिला और अब फिर बिहार में NDA की वापसी हो रही है। हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और अब बिहार— हर जगह जनता ने मोदी नेतृत्व में भरोसा जताया है और कांग्रेस गठबंधन की अव्यवस्थाओं को नकार दिया है


जनता विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहती है

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह देश के विकास और सुरक्षा पर काम किया है, उससे पूरे देश का मनोबल बढ़ा है। बिहार में NDA की जीत के रुझान सहयोगी दलों और सभी कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा देने वाले हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित NDA के सभी साथियों को बधाई दी।

कांग्रेस पर तंज-बड़े नेता चुनाव से पहले ही मैदान छोड़कर भाग गए

डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार चुनाव में कांग्रेस ने अपने ही गठबंधन को नुकसान पहुंचाया है। उनका कहना है कि कांग्रेस के सबसे बड़े नेता चुनाव के पहले ही बिहार छोड़कर चले गए और मैदान से हटने का खामियाजा राजद को भुगतना पड़ा। जनता ने कांग्रेस और उसके नेतृत्व को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि होता है और भाजपा इस जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है। रुझान साफ बता रहे हैं कि बिहार अब फिर विकास के रास्ते पर NDA सरकार के साथ आगे बढ़ने को तैयार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post