Top News

बिहार चुनाव में हार पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया: दिग्विजय सिंह बोले-“जो शक था वही सच निकला”Congress reacts sharply to Bihar election defeat: Digvijaya Singh says, "What was suspected turned out to be true."

 भोपाल। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपनी हार का कारण एक बार फिर एसआईआर और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को बताया है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर एक लंबी टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें जो शक पहले से था, वही अब सही साबित हो रहा है। दिग्विजय सिंह ने लिखा कि बिहार में कुल 62 लाख वोट काटे गए और करीब 20 लाख नए वोट जोड़े गए। इसमें से लगभग 5 लाख वोट बिना एसआईआर फॉर्म भरे ही बढ़ा दिए गए, जो प्रक्रिया के नियमों के विपरीत है। उनका आरोप है कि जिन मतदाताओं के वोट कटे हैं, उनमें अधिकतर गरीब, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं



। दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को लेकर पहले से ही आशंका बनी हुई है, और इन परिस्थितियों में चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठना स्वाभाविक है। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को सलाह देते हुए कहा कि पार्टी को अपने संगठन को मजबूत करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि आज का चुनाव बड़े मंचों की रैली या जनसभा से नहीं, बल्कि मतदान केंद्र स्तर पर सघन जनसंपर्क से जीता जाता है। उन्होंने बिहार के विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में चुनाव प्रक्रिया को और विश्वसनीय तथा पारदर्शी बनाने के लिए गंभीर पहल की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post