Top News

15 फीट की गली 60 फीट चौड़ी सड़क में होगी तब्दील, बाधक निर्माण तोड़कर निकाला रास्ताA 15-foot lane will be transformed into a 60-foot wide road, with obstructions demolished to make way for the road.

 .इंदौर का जीवन रेखा मार्ग कहे जाने वाले बीआरटीएस रोड के ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए समय-समय पर विभागों ने लिंक मार्गों का निर्माण किया है। इस बार एलआईजी मार्ग से एमआर-9 लिंक मार्ग को जोड़ने वाली एक गली को चौड़ा किया जा रहा है। मालवीय नगर बस्ती की यह गली पहले 15 फीट चौड़ी थी। आमने-सामने के वाहन भी नहीं निकल पाते थे, लेकिन अब इसे नगर निगम 60 फीट चौड़ा बना रहा है। इसके लिए बड़े पैमाने पर बाधक निर्माण भी तोड़े गए। इसका दर्द उन परिवारों की आंखों में देखा जा सकता है, जिनको रहने के घर भी नहीं बचे। हालांकि ज्यादातर मकानों से आठ से दस फीट के निर्माण टूटे हैं। आने वाले दिनों में जब सड़क बन जाएगी तो यह मुख्य मार्ग हो जाएगा और व्यावसायिक गतिविधियां इन मकान मालिकों के लिए फायदेमंद रहेंगी।


दो जंक्शनों पर कम होगा ट्रैफिक का दबाव

इस लिंक रोड के बनने से एलआईजी जंक्शन पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। अभी सुबह और शाम के समय इस चौराहे पर जाम जैसे हालात बनते हैं। लिंक रोड से होते हुए वाहन चालक सीधे एमआर-9 मार्ग तक पहुंच सकेंगे। भविष्य में एमआर-9 मार्ग बायपास से जुड़ेगा। तब ट्रैफिक में और आसानी होगी। इसके अलावा एमआर-9 जंक्शन पर भी ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

30 परिवार हुए बेघर

इस सड़क को बनाने के लिए पिछले दिनों डेढ़ सौ से ज्यादा निर्माणों को नगर निगम ने तोड़ा। रहवासियों ने काफी विरोध भी किया। 30 परिवारों के पास एक इंच भी जमीन नहीं बची। नगर निगम ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान दिए हैं, लेकिन वे वहां जाना नहीं चाहते। मकान टूटने के बाद टीन शेड में रहे ठाकुर परिवार की सदस्य प्रियंका ने कहा कि उनका परिवार बस्ती में टिफिन सेंटर चलाकर गुजारा करता था। दो साल पहले ही तीन मंजिला मकान बनाया था। तब जनप्रतिनिधियों ने कहा था कि मकान नहीं टूटेंगे। अब हमारे रहने के लिए घर नहीं बचा।

बढ़ गई मकानों की कीमतें

बस्ती की सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू होने से पहले इस गली में मकानों की कीमतें भी बढ़ गई हैं। चार साल पहले तक दस बाय 50 का मकान 25 लाख रुपये में मिल जाता था, लेकिन अब उनकी कीमत 35 से 40 लाख हो चुकी है। रहवासी विनोद चोपड़ा ने बताया कि हमें भले ही अभी मकान टूटने से नुकसान हुआ है, लेकिन सड़क चौड़ी होने के बाद इसकी भरपाई हो जाएगी। यहां दुकान व शोरूम खुल जाएंगे।

फीडर मार्गों का निर्माण जरूरी

बीआरटीएस की बस रैलिंग हटाई जा रही है। चौराहों पर ब्रिज भी बनाए जाएंगे। इस प्रमुख मार्गों के फीडर मार्गों को हम चौड़ा कर रहे हैं, ताकि ट्रैफिक का दबाव कम हो सके। -पुष्य मित्र भार्गव, मेयर, इंदौर नगर निगम

फैक्ट फाइल


-60 फीट चौड़ी सड़क के लिए हटाए 150 निर्माण

-मालवीय नगर बस्ती में 1980 में अर्जुन सिंह सरकार ने पट्टे दिए थे

- मास्टर प्लान में सड़क की चौड़ाई 60 फीट है। पहले सिर्फ 15 फीट की गली थी

-अब दस करोड़ रुपये खर्च कर 900 मीटर लंबाई में सड़क बनाई जा रही है

- दो चौराहों पर इस सड़क के बनने से होगा ट्रैफिक का दबाव कम

Post a Comment

Previous Post Next Post