.
इंदौर पासी समाज उत्थान संगठन समिति के तत्वाधान में पासी समाज का 35 वाँ विशाल निशुल्क राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन 11 जनवरी 2026 को इंदौर में आयोजित किया गया है।
सम्मेलन समिति के आयोजक दवाई जगमोहन वर्मा एवं रमेश चंद्र कैथवास ने बताया कि समाज का लगातार 35 वे वर्ष में 11 जनवरी 2026 को विवाह योग्य युवक /युवती का विशाल परिचय सम्मेलन इंदौर के श्री माहेश्वरी भवन, प्राणी संग्रहालय के सामने आयोजित किया गया है ।सम्मेलन में युवक /युवती को साथ में लाने पर ही प्रवेश मिलेगा वहीं श्रेष्ठ परिचय देने वाले युवक युवती को सम्मानित कर पुरस्कृत किया जावेगा।
सम्मेलन में मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र,राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं दिल्ली राज्यों से उद्योगपति, उच्च अधिकारी,व्यापारी,नौकरी पेशा आदि विशेष रुप से शामिल होंगे। सम्मेलन में बच्चों को मोबाइल न देने का संकल्प दिलाया जाएगा।
श्री वर्मा एवं श्री कैथवास ने बताया कि पासी समाज के सभी उम्र के विवाह योग्य तलाकशुदा, विधवा,विदुर,विकलांग को प्राथमिकता दी जावेगी । इच्छुक प्रविष्टियां श्री दीपक वर्मा, छावनी को 99264 12126 पर 31 दिसंबर 2025 तक दे सकते हैं।
Post a Comment