बिहार का चुनावी माहौल इस वक्त पूरे शबाब पर है, लेकिन सारी सुर्खियां मोकामा के ‘बाहुबली’ अनंत सिंह बटोर रहे हैं. ‘छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर अनंत सिंह को शनिवार देर रात पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनकी यह गिरफ्तारी दुलारचंद यादव हत्याकांड के सिलसिले में हुई है, जिसने मोकामा की सियासत में उबाल ला दिया है. एक तरफ जहां अनंत सिंह पर कानून का शिकंजा कस रहा है, वहीं दूसरी तरफ उनकी ‘रईसी’ और ‘ताकत’ की चर्चा भी जोरों पर है. 64 साल के हो चुके अनंत सिंह, जिन्हें उनके समर्थक अब ‘दादा’ कहकर पुकारते हैं, न केवल राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं, बल्कि संपत्ति के मामले में भी उनका कोई सानी नहीं है.मोकामा के अनंत सिंह सिर्फ सियासत के ही नहीं, दौलत के भी ‘बाहुबली’ हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके परिवार की कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ रुपये है. ‘छोटे सरकार’ के पास 2.70 करोड़ की लैंड क्रूजर, हाथी और घोड़े हैं. हालांकि, संपत्ति के मामले में उनकी पत्नी नीलम देवी उनसे भी आगे हैं.
शौक भी हैं ‘रईसों’ वालेअनंत सिंह की छवि सिर्फ एक बाहुबली राजनेता की नहीं है, बल्कि उनकी जीवनशैली भी हमेशा चर्चा में रहती है. गुरुवार को जब वे चुनाव प्रचार कर रहे थे, तब वे 2.70 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की टोयटा लैंड क्रूजर कार में नजर आए थे. बताया जाता है कि जब उनका काफिला चलता है, तो उसमें 30 से ज्यादा गाड़ियां होती हैं. महंगी कारों का शौक ही नहीं, अनंत सिंह को घोड़ा-हाथी पालने का भी खूब शौक है. वे कई बार घोड़ों की सवारी करते देखे गए हैं. विधानसभा तक उनकी बग्घी से एंट्री ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.100 करोड़ का साम्राज्यराजनीति और बाहुबल के साथ-साथ अनंत सिंह संपत्ति के मामले में भी ‘बाहुबली’ हैं. उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके और उनकी पत्नी के पास कुल मिलाकर करीब 100 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है.
जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के पास करीब 26.66 करोड़ रुपये की चल संपत्ति (Movable Assets) और 11.22 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति (Immovable Assets) है. हालांकि, संपत्ति के मामले में उनकी पत्नी नीलम देवी उनसे कहीं आगे हैं. नीलम देवी के पास 13.07 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 49.65 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
दोनों पति-पत्नी की कुल संपत्ति 100 करोड़ के आंकड़े को छू लेती है. हालांकि, इस रईसी के साथ उन पर कर्ज भी कम नहीं है. हलफनामे के मुताबिक, अनंत कुमार सिंह पर 27.49 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी पर 23.51 करोड़ रुपये का लोन (Loan) भी है.
करोड़ों की गाड़ियां, किलो के हिसाब से चांदीअनंत सिंह के हलफनामे में उनकी लग्जरी गाड़ियों का भी जिक्र है. उनके पास तीन लग्जरी SUV वाहन हैं, जिनकी कुल कीमत 3.23 करोड़ रुपये बताई गई है. वहीं, उनकी पत्नी नीलम देवी के पास भी तीन कारें हैं, जिनकी कीमत 77.62 लाख रुपये है.
दोनों पति-पत्नी गहनों के भी शौकीन हैं. अनंत सिंह के पास 150 ग्राम सोने के गहने हैं, जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है. जबकि उनकी पत्नी के पास 701 ग्राम सोने के जेवरात हैं, जिनकी कीमत 62 लाख रुपये से अधिक है. इतना ही नहीं, नीलम देवी के पास 6.3 किलोग्राम चांदी भी है, जिसकी अनुमानित कीमत 9.45 लाख रुपये है. इस तरह, दोनों के पास करीब 91 लाख रुपये के जेवरात हैं.
शेयर बाजार में भी है पैसाअनंत सिंह शेयर बाजार में भी बड़ा निवेश करते हैं. उनका कुल निवेश करीब 10 करोड़ रुपये का है, जिसमें बॉन्ड, शेयर बाजार और कई कंपनियों में हिस्सेदारी शामिल है. वहीं, उनकी पत्नी के नाम 21 लाख रुपये का निवेश है. नकद की बात करें तो अनंत सिंह ने अपने पास करीब 15.61 लाख रुपये और पत्नी के पास 34.60 लाख रुपये नकद होने की जानकारी दी है. यहां तक कि उनके पास मौजूद गाय, भैंस और हाथी की कीमत भी हलफनामे में 1.90 लाख रुपये आंकी गई है. बताते चलें कि अनंत सिंह 1990 से मोकामा सीट से 5 बार विधायक रह चुके हैं. 2020 में उनकी पत्नी नीलम देवी ने आरजेडी के टिकट पर यह सीट जीती थी.

Post a Comment