Top News

बिहार में आज रैलियों का रण, PM मोदी-अमित शाह और राहुल गांधी करेंगे ताबड़तोड़ प्रचारA series of rallies will begin in Bihar today, with PM Modi, Amit Shah, and Rahul Gandhi campaigning vigorously.

 बिहार में आजयानी सोमवार को रैलियों का रण है. पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार अपने चरम पर है. इसके लिए सभी दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. सोमवार को पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार करेंगे. एक तरह से कर बिहार में रैलियों का सोमवार होगा. जानें कौन-कौन से नेता कहां कहां जनसभा करेंगे.


सहरसा-कटिहार में PM मोदी की रैलीप्रधानमंत्री मोदी तीन नवंबर को पहली बार सीमांचल की धरती विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कटिहार जाएंगे. पीएम मोदी बीजेपी उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद के लिए वोट मांगेंगे. इससे पहले वो सहरसा जाएंगे. यहां के पटेल मैदान में वो एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. आलोक रंजन के लिए वो वोट मांगेंगे.

बिहार में आज रैलियों का रणकेंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह कल बिहार के दौरे पर रहेंगे. वो यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी के खुटौना में रैली करेंगे. इसके अलावा राहुल गांधी भी रैली कर सकते हैं. अभी उनका कोई शेड्यूल नहीं है. मगर गयाजी या औरंगाबद में वो जनसभा कर सकते हैं. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा सहरसा और लखीसराय में रैलियां करेंगी.

इसके अलावा पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी वैशाली जिले में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण और पटना में चार रैलियों को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस-RJD पर PM मोदी हमलावारपीएम मोदी ने अपने भाषणों में लगातार कांग्रेस और आरजेडी पर हमलावर है. उन्होंने रविवार को कहा कि कांग्रेस हो या आरजेडी, इन्हें अपने पाप का कोई पछतावा नहीं है. दोनों दल एक-दूसरे के बाल नोचने में लगे हैं. तुष्टिकरण की जिद में RJD-कांग्रेस, बिहार की पहचान खत्म करने में जुटी है. ये लोग बिहार में घुसपैठियों के समर्थन में यात्राएं कर रहे हैं. ये लोग घुसपैठियों को बचाने के लिए तन-मन से जुटे हैं.

पहले तो इन लोगों ने बिहार में ऐसे हालात बना दिए कि बिहार के लोगों का यहां रहना ही मुश्किल हो गया और फिर ये लोग घुसपैठियों को बिहार में बसा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि रंगदारी के रंग से, माओवादी आतंक के लाल रंग से हमें बिहार को बचाना है. ये हर नौजवान, हर मां-बहन की जिम्मेदारी है क्योंकि ‘विकसित बिहार-विकसित भारत’ हमारी प्राथमिकता है

Post a Comment

Previous Post Next Post