यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि स्लोवियंस्क थर्मल पावर प्लांट पर रूसी हमलों में दो लोगों की मौत हो गई है कई लोग घायल हो गए हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “यह स्पष्ट तौर पर आतंक है. आम लोग इस तरह युद्ध नहीं करते. दुनिया को इस रूसी हमले का उचित जवाब देना चाहिए."
बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी रााष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाक़ात की संभावना जताई थी. उन्होंने कहा था कि यूक्रेन वॉर ख़त्म करने की दिशा में बातचीत हो सकती है.
हालांकि बाद में ये मुलाक़ात रद्द कर दी गई थी. यूक्रेन का आरोप है कि पुतिन-ट्रंप वार्ता टलने के बाद से रूसी हमलों में और तेज़ी आ गई है.

Post a Comment