युवाओं में दृढइच्छाशक्ति की कमी नहीं
हमारी प्राचीन संस्कृति में अनेकों अच्छे काम हुए हैं युवाओं को इससे प्रेरणा लेना चाहिए
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 03 दिवसीय यंग थिंकर्स कॉन्फ्लूएंस का उद्घाटन किया
उज्जैन 10 अक्टूबर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन के अवंतिका विश्वविद्यालय में यूंथ थिंकर्स कॉन्फ्लूएंस कार्यशाला का शुभारंभ किया। 03 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन यूंथ थिंकर्स फोरम द्वारा किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा किसी देश की वह शक्ति होता हैं जो उसके इतिहास को लिखने के लिए सबसे आगे खड़ा होता है। भारत के इतिहास में अंग्रेजों के काल में खुदीराम बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगतसिंह ,सुभाषचंद्र बोस जैसे देशभक्त क्रांतिकारियों ने देश में जो हलचल पैदा की उससे देश के इतिहास में स्वर्णिम काल स्थापित किया है। हमारे प्राचीन काल में सम्राट विक्रमादित्य चंद्रगुप्त मोर्य, समुद्र गुप्त जैसे अनेक योद्धाओं ने देश के बाहरी आक्रमणों से देश की रक्षा की। आज की युवाशक्ति इस राष्ट्र को ऐसे स्थान पर ले जाकर खड़ा करेगी, जिससे भारत विश्वगुरु की श्रेणी में खड़ा होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज युवाओं के सबसे बडे प्रेरणा स्त्रोत है। उनसे प्रेरणा लेकर युवा एक नई सोच के साथ आगे बढ रहा है। उनके द्वारा जारी की गई र्स्टाटप पालिसी भी इसी का एक बेहतरीन उदाहरण है। हमारे प्रधानमंत्री भी युवाओं की तरह आज लगातार नवाचार कर रहे है। प्राचीन समय से भारत का इतिहास युवाओं का इतिहास रहा है जिसमें वह अपने बुजुर्ग के अनुभवों का लाभ लेकर नई सोंच के साथ इतिहास को गढते है। देश को आगे बढ़ाते है और राष्ट्र गौरव को बढ़ाते है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश के अनेक युवाओं ने हमारे देश का नाम गौरवान्वित किया हैं। हमारे युवाओं में दृढ इच्छाशक्ति की कमी नही हैं। प्राचीन संस्कृति में बहुत अच्छे काम हुए हैं। युवाओं को इससे प्रेरणा लेना चाहिए। युवाओं की विचार यात्रा निरंतर फलदायी रहेगी। युवा देश का नाम दुनिया में आगे बढ़ाते रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उदाहरण देते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आइएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश का नाम गौरवाविंत किया। उन्होंने आइएएस जैसी नौकरी को त्यागकर देश की आजादी में बढ़चढकर हिस्सा लिया था। राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त फिल्म निर्देशक श्री विवेक अग्निहोत्री ने कई एतिहासिक फिल्मों का निर्माण किया है। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि मालवा अंचल पर भी फिल्म का निर्माण किया जा सकता है। इस बात पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जयिनी के सम्राट राजा विक्रमादित्य, राजा भोज पर फिल्में बनाई जा सकती है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त फिल्म निर्देशक श्री विवेक अग्निहोत्री ने इस अवसर पर अपने महत्वपूर्ण विचार प्रकट करते हुए कहा कि देश के युवा वर्ग हमारी प्राचीन संस्कृति पर रिसर्च करें। उन्होंने कहा कि हमारे देश के युवा वैचारिक चर्चा कर हमारी सभ्यता संस्कृति को सुदृढ बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। हमारे देश के इतिहास को परखना होगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री आशुतोष सिंह ठाकुर ने स्वागत भाषण देते हुए तीन दिवसीय यंग थिंकर्स कॉन्फ्लूएंस के कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव आदि ने द ब्लड रिपब्लिक आफ बंगाल, फ्रेक्टल मंडला-ए हिस्ट्री आफ एन्शियंट इंडिया, संस्कृति सिन्थेसिस, फ्राम गॉड्स टू द गाड, स्वयंबोधा एंड शत्रुबोधा एवं बच्चे आपके संस्कार किसके? नाम की पुस्तकों का विमोचन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम के अंत में नवीन आकृति भवन का लोकार्पण भी किया।
यंग थिंकर्स फोरम के निदेशक आशुतोष सिंह ठाकुर ने बताया कि धर्मनगरी उज्जैन में 10 से 12 अक्टूबर को यंग थिंकर्स फोरम द्वारा आयोजित 8वें यंग थिंकर्स कॉन्फ्लुएंस का शुभारंभ हुआ है। यह तीन दिवसीय आयोजन शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान अवंतिका यूनिवर्सिटी के परिसर में होगा, जहां देशभर सहित पड़ोसी देशों से चयनित 400 युवा, अचीवर्स, कलाकार और लेखक विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम में श्री दीपक शर्मा, अवंतिका विश्वविद्यालय के कुलगुरु श्री नितिन राणे, संभागायुक्त श्री आशीष सिंह, , कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।


Post a Comment