Top News

अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद आतंकवादी नहीं’, फिर विवादों में किन्नर अखाड़ा' Underworld don Dawood is not a terrorist', Kinnar Akhara again in controversy

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की मौजूदगी में ममता कुलकर्णी का विवादित बयान, ऋषि अजयदास का पत्र वायरल

भोपाल। अदाकारा ममता कुलकर्णी के साथ किन्नर अखाड़ा एक बार फिर विवादों में है। गोरखपुर में संयुक्त प्रेसवार्ता में ममता ने किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की मौजूदगी में कहा कि अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद आतंकवादी नहीं है, गलत तरीके से पेश किया। इस मामले को लेकर किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजयदास का पत्र वायरल हो रहा है। जिसमें ममता के विवादित मामलों का जिक्र है। वहीं संस्थापक ने किन्नर अखाड़े के किन्नर महामंडलेश्वर त्रिपाठी को भी पद से हटा दिया है।



किन्नर अखाड़े का विवादित सफरल मध्य प्रदेश के उज्जैन से शुरू हुआ था। जिसका शंकराचार्यों ने विरोध किया था। महाकुंभ में विवादित अदाकारा ममता के किन्नर अखाड़ा की ओर से पट्टा अभिषेक पर भी भारी विवाद हुआ था। पट्टा अभिषेक कर किन्नर अखाड़े ने विवादित एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बना दिया था। ममता के दाऊद वाले बयान पर अब फिर साधु संतों समेत किन्नर अखाड़े के संस्थापक की नाराजगी सामने आई है।

किन्नर अखाड़ा के संस्थापक ऋषि अजयदास का पत्र वायरल

किन्नर अखाड़ा संस्थापक ने पत्र में लिखा- “आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी तथा कथित ने असवैधानिक ही नहीं अपितु सनातन धर्म व देश हित को छोड़कर ममता कुलकर्णी जैसे देशद्रोह के मामले में लिप्त महिला जो की फिल्मी ग्लैमर से जुड़ी हुई है. उसे बिना किसी धार्मिक व अखाडे की परंपरा को मानते हुए वैराग्य की दिशा के बजाय सीधे महामंडलेश्वर की उपाधि व पट्टा अभिषेक कर दिया। जिस कारण से मुझे आज बेमन से मजबूर होकर देश हित सनातन एवं समाज हित में इन्हें पद मुक्त करना पड़ रहा है।”

ममता कुलकर्णी और किन्नर अखाड़ा को बाहर का रास्ता दिखाने की मांग

वहीं अखिल भारतीय साधु संत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष और महामंडलेश्वर अनिलानंद महाराज की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अखाड़ा परिषद से मांग की है कि सनातन को बदनाम करने वाली ममता कुलकर्णी और किन्नर अखाड़ा को बाहर का रास्ता दिखाया जाए। फर्जी महामंडलेश्वर पर कार्रवाई हो, यह सब सनातन विरोधी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post