Top News

ट्रंप ने नेतन्याहू को दी ऐसी डील कि झट से माना इजरायलTrump offered Netanyahu a deal that Israel readily agreed to.

  

गाजा में शांति के लिए दामाद को उतारा मैदान में

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इजरायल और हमास गाजा युद्ध खत्म करने के बेहद करीब हैं. इस बीच उन्होंने खुलासा किया कि कैसे आखिर उन्होंने नेतन्याहू को मनाया.



गाजा में करीब दो साल से चल रहे युद्ध के खत्म होने की उम्मीद है और अब पहले से ज्यादा बढ़ गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि इजरायल और हमास के बीच शांति समझौता लगभग तैयार है, और वे इसे अगले कुछ दिनों में पूरा करने के लिए खुद काम कर रहे हैं. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने समझौते के पर्दे के पीछे की कहानी का खुलासा किया है. ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया ‘एक्सियोस’ से कहा, ‘हम समझौते के बहुत करीब हैं. मैंने नेतन्याहू से कहा, बिबी, यह तुम्हारे लिए जीतने का मौका है. और उन्होंने इस पर सहमति जताई.

ट्रंप ने बताया कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने उनसे फोन पर बात की और उन्होंने गाजा में इजरायली हमलों को रोकने पर सहमति दी है ताकि शांति योजना को लागू किया जा सके. इजरायल की सेना ने भी शनिवार सुबह कहा कि अब वह सिर्फ अपनी रक्षा करेगा न कि हमला. हालांकि इसके बाद भी गाजा में अटैक जारी रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले के कारण 67 लोगों की मौत हो गई. नेतन्याहू ने शनिवार शाम एक बयान में कहा कि बंधकों की रिहाई जल्द हो सकती है.

मिस्र में होगी बातचीत

मिस्र की सरकार ने पुष्टि की है कि सोमवार से शर्म अल-शेख शहर में इजरायल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता शुरू होगी. इन वार्ताओं का मकसद बंधकों की रिहाई और युद्धविराम समझौते को लागू करना है. ट्रंप ने बताया कि उनके दामाद जेरेड कुशनर और व्हाइट हाउस के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ मिस्र रवाना हो चुके हैं ताकि ‘बंधकों की रिहाई और स्थायी शांति समझौते’ की तकनीकी तैयारियां पूरी की जा सकें.

Post a Comment

Previous Post Next Post