Top News

इंदौर के दुर्गा पांडाल में लव जिहाद की झांकी, हिन्दू युवतियों को कर रहे खतरे से आगाहA tableau depicting love jihad is displayed at the Durga pandal in Indore, warning Hindu girls of the dangers


इंदौर/आयोजकों का कहना है कि इंदौर में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे है। शूटिंग एकादमी चलाने वाले मोहसिन खान ने कई हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाया। इंदौर का पार्षद अनवर कादरी भी लव जिहाद के लिए फंडिंग करने का आरोपी बना है।

इंदौर के नवदुर्गा उत्सव के पांडालों में गरबों के अलावा झांकियां भी सजाई जा रही है। द्वारकापुरी क्षेत्र के एक गरबा पांडाल इन दिनों चर्चा में है। यहां लव जिहाद की झांकी सजाई गई है। पांडाल में गरबा करने वाली युवतियों व दर्शकों को झांकी के बारे में बताकर लव जिहाद के खतरों से आयोजक आगाह भी करते नजर आ रहे है। दो अन्य पांडालों में भी लव जिहाद से जुड़े पोस्टर्स लगाए गए है।

द्वारकापुरी गरबा उत्सव आयोजक आनंद कंधारी ने बताया कि लव जिहाद की प्रदर्शनी लगाने का उद्देश्य हिंदू लड़कियों को लव जिहाद के खतरों के बारे में जागरूक करना है। लव जिहाद का शिकार हुई दिल्ली निवासी श्रद्धा वालकर हत्याकांड की प्रतीकात्मक झांकी लगाई गई है, जिसमें फ्रिज और सूटकेस का इस्तेमाल कर घटना को दिखाया गया है। कंधारी ने बताया कि श्रद्धा को टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम लड़के हिंदू नाम रखकर लड़कियों को फंसाते हैं। कई बार उनकी हत्या भी कर दी जाती है। आयोजकों का कहना है कि इंदौर में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे है। शूटिंग एकादमी चलाने वाले मोहसिन खान ने कई हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाया। इंदौर का पार्षद अनवर कादरी भी लव जिहाद के लिए फंडिंग करने का आरोपी बना है। हम चाहते है कि हिन्दू युवतियों को लव जिहाद को लेकर जागरुक होना चाहिए, इसलिए प्रदर्शनी लगाई गई है। 


 

Post a Comment

Previous Post Next Post