Top News

डकैतों का डकैत अनवर डकैत ?Anwar Dacoit, the dacoit of dacoits?

 लव जिहाद' के आरोप में बुरे फंसे, कांग्रेस पार्षद कादरी का पद जाएगा, BJP बैठक में प्रस्ताव पारित



इंदौर नगर निगम में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को पद से हटाने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षद दल की एक महत्वपूर्ण बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। वार्ड क्रमांक 58 से पार्षद कादरी 'लव जिहाद' को फंडिंग करने के गंभीर आरोपों में घिरे हुए हैं। भाजपा की बैठक में बनी सहमतिइंदौर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित इस बैठक में नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सभी भाजपा पार्षद मौजूद रहे। बैठक के बाद नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी नगर निगम सम्मेलन के लिए सभी पार्षदों को व्हिप जारी किया गया है, क्योंकि उस दिन इंदौर एक नया इतिहास लिखने जा रहा है। उन्होंने कहा, "इंदौर के इतिहास में यह पहली बार होगा जब किसी पार्षद को इस तरह के गंभीर आरोपों के चलते बर्खास्त किया जाएगा।" मिश्रा ने जोर देकर कहा कि यह मामला देश की महिलाओं के सम्मान से जुड़ा है और ऐसे आपराधिक कृत्यों में शामिल व्यक्ति को निगम परिषद में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

क्या हैं अनवर कादरी पर आरोप?अनवर कादरी पर हिंदू महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने और उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेलने के लिए युवकों को फंडिंग करने का गंभीर आरोप है। यह मामला इसी साल जून महीने में एक वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया था, जिसमें दो युवकों ने यह सनसनीखेज खुलासा किया था। वीडियो के आधार पर पुलिस ने कादरी के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की थी।महापौर ने पहले ही की थी पहलइस मामले के सामने आने के बाद से ही पार्षद कादरी को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 20 जून को संभागायुक्त दीपक सिंह को पत्र लिखकर अनवर कादरी की आपराधिक पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए उन्हें पार्षद पद से हटाने का अनुरोध किया था। अब भाजपा पार्षद दल के इस प्रस्ताव के बाद यह तय माना जा रहा है कि नगर निगम सम्मेलन में कादरी की सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी।कादरी को निगम के सम्मेलन में पेश होने का नोटिसनगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 19 (2) के तहत अब निगम परिषद के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए पार्षद अनवर कादरी वार्ड क्रमांक 58 को निगम सचिव राजेंद्र गरोठिया ने नोटिस जारी किया और उसके मकान पर चस्पा भी करवा दिया, जिसमें 9 अक्टूबर को 11 बजे से नगर निगम के परिषद हॉल अटल सदन में जो निगम सम्मेलन आयोजित किया है उसमें लिए गए निष्कासन के निर्णय के तहत कादरी अपना पक्ष रख सकता है। नोटिस के साथ महापौर परिषद के संकल्प क्रमांक 129 दिनांक 05.08.2025 के साथ सम्मेलन की कार्यसूची भी संलग्न की गई, जिसमें विषय क्रमांक 67 कादरी के निष्कासन से ही संबंधित है। निगम के इस सम्मेलन में कई प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखे हैं और कांग्रेस पार्षद दल कई मुद्दों पर हंगामा भी मचाएगा, जिसमें संभव है कादरी का मामला भी शामिल रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post