Top News

इतना पैसा कहां से लाते हो पप्पू...' इनकम टैक्स विभाग के नोटिस आया तो समर्थकों ने दी सफाई Pappu, where do you get so much money from...' Supporters gave clarification when the Income Tax Department's notice came.


उनके समर्थक पिंटू यादव ने कहा कि ये नोटिस उस कार्य को लेकर भेजा गया है, जो हर जनप्रतिनिधि और संवेदनशील नागरिक का नैतिक दायित्व है. आपदा की घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता करना.

बिहार में चुनाव प्रचार चरम पर है. वहीं सांसद पप्पू यादव को इनकम टैक्स विभाग द्वारा नोटिस भेजकर यह पूछा गया है कि कहां से इतने पैसे लाते हैं. हालांकि पप्पू यादव और उनके समर्थक इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक कदम बताया है. उनके समर्थक पिंटू यादव ने कहा कि ये नोटिस उस कार्य को लेकर भेजा गया है, जो हर जनप्रतिनिधि और संवेदनशील नागरिक का नैतिक दायित्व है. आपदा की घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता करना..

बिहार के वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव में हाल ही में आई भीषण बाढ़ ने सैकड़ों परिवारों को उजाड़ दिया. इनका घर-द्वार, खेत-खलिहान और जीवन की बुनियादी व्यवस्था गंगाजी की प्रचंड धारा में पूरी तरह विलीन हो गई. ऐसे समय में सांसद पप्पू यादव वहां पहुंचे और राहत सामग्री और आर्थिक सहयोग प्रदान किया जबकि यह क्षेत्र उनके संसदीय क्षेत्र से बाहर है.

पप्पू यादव की प्रतिक्रिया

इनकम टैक्स नोटिस मिलने के बाद पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में रुपये बांटने को अपराध बताया है. यह अपराध है तो मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा! वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों जिनका घर-द्वार सब गंगाजी में विलीन हो गया, उनकी मदद न करता तो क्या गृह राज्य मंत्री, स्थानीय MP जैसे स्वघोषित CM उम्मीदवारों की तरह मूकदर्शक बना रहता?

पिंटू यादव ने कहा कि वहां के चुनावों में उनकी कोई प्रत्यक्ष राजनीतिक भागीदारी भी नहीं रही है. उनका यह कदम न राजनीति से प्रेरित था न ही किसी प्रचार का हिस्सा था, बल्कि पूरी तरह मानवता और संवेदना से प्रेरित सेवा-भाव था.

पिंटू ने कहा कि मेरा यह स्पष्ट मानना है कि जनसेवा, मानवता और करुणा को कभी भी “संदेह” या “अनियमितता” के दायरे में नहीं देखा जाना चाहिए, जो व्यक्ति बिना किसी स्वार्थ के वंचितों और पीड़ितों के बीच राहत पहुंचाता है, वह समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है. हम पप्पू यादव ने जिस संवेदनशीलता और तत्परता से बाढ़ पीड़ितों की मदद की वह इस बात का प्रमाण है कि बिहार में अब भी ऐसे नेता हैं, जो जनता के दुख-दर्द को प्राथमिकता देते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं केंद्र और राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि ऐसे सेवा कार्यों को संदेह के घेरे में लाने के बजाय सराहना की दृष्टि से देखा जाए. आपदा राहत में किया गया हर योगदान प्रशंसा का पात्र है, न कि कार्रवाई का विषय. सांसद पप्पू यादव हमेशा वंचित, असहाय और पीड़ित जनता के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी मानवता की राह पर चलते रहेंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post