Top News

बदल गए सुर! ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया 'Nicest Looking Guy' जानें टैरिफ डील पर क्या कहा?Trump calls PM Modi the 'Nicest Looking Guy'. Find out what he said about the tariff deal.

 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। दक्षिण कोरिया के बसान में APEC CEO समिट को संबोधित करते हुए ट्रंप ने पीएम मोदी को 'Nicest Looking Guy' बताया और कहा कि वह ऐसे लगते हैं, जैसे आप अपने पिता को चाहते हो। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि वह बहुत कठोर हैं।



ट्रंप ने अलापा सीजफायर वाला राग

ट्रंप ने इस दौरान भारत-पाकिस्तान युद्ध का जिक्र कर फिर से पुराना सीजफायर वाला राग भी अलापा। ट्रंप ने दावा किया कि उनके हस्तक्षेप से परमाणु हथियार से लैस दो देशों के बीच तनाव कम करने में मदद मिली, उन्होंने दावा किया कि संघर्ष के दौरान सात विमानों को मार गिराया गया था। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष खत्म कराने के लिए व्यापार का सहारा लिया था। 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, मैंने बहुत ही अच्छे और सज्जन प्रधानमंत्री से और पाकिस्तान के फील्ड मार्शल से कहा कि देखिए अगर आप लोग लड़ते रहेंगे तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे।’’ ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने तर्क दिया कि युद्ध का अमेरिका के साथ व्यापार से कोई लेनादेना नहीं है। ट्रंप ने कहा, ‘‘(उन्होंने कहा) एक बात का दूसरी से कोई संबंध नहीं है। मैंने कहा कि इसका बहुत गहरा संबंध है…दो परमाणु शक्तियां हैं। आप सब प्रभावित होते हैं, है ना? और मैंने कहा कि अगर आप लड़ेंगे तो हम कोई सौदा नहीं करेंगे, लगभग 24 घंटे के भीतर संघर्ष खत्म हो गया। यह वाकई अद्भुत था।’’

व्यापार समझौते पर क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप ने कहा, "मैं भारत के साथ एक व्यापार समझौता कर रहा हूं, और मेरे मन में प्रधानमंत्री मोदी के लिए बहुत सम्मान और प्यार है। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। इसी तरह, पाकिस्तान के प्रधान मंत्री एक महान व्यक्ति हैं।'' इस दौरान ट्रंप ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन का जिक्र करते हुए कहा, ''क्या आपको लगता है कि बाइडेन ने ऐसा किया होता? मुझे ऐसा नहीं लगता।"

भारत ने शुरू किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ 

गौरतलब है कि, ट्रंप कई बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को सुलझाने में मदद की है। भारत ने लगातार यह स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम पर समझौता दोनों देशों की सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच प्रत्यक्ष बातचीत के जरिए हुआ था। भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया छा। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post