महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों की कर्ज़ माफ़ी पर राज्य सरकार की योजना के बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने बताया, "हमने एक कमेटी बनाई है जो यह रिपोर्ट तैयार करेगी कि कर्ज़ माफ़ी कैसे की जाए और इसके लिए क्या नियम होंगे, यह तय करके कमेटी अप्रैल के पहले सप्ताह में हमें रिपोर्ट देगी. उसके बाद तीन महीने में यानी 30 जून से पहले हम लोग उस रिपोर्ट के आधार पर किसानों का कर्ज़ माफ़ करेंगे."
महाराष्ट्र में किसानों का कर्ज़ कई साल से एक अहम राजनीतिक मुद्दा रहा है. इसपर सियासी दल कई तरह के वादे और दावे करते रहे हैं.
फ़िलहाल महाराष्ट्र सरकार ने जिस कमेटी की घोषणा की है वो यह तय करेगी कि किसानों की कर्ज़ माफ़ी के लिए क्या प्रावधान होंगे और इससे राज्य के किसानों को कितनी राहत मिल सकती है.

Post a Comment