Top News

निर्दलीय प्रत्याशी का अनोखा प्रचार, गले से पैर तक जंजीर में जकड़ा शरीर Independent candidate's unique campaign, body chained from neck to toe

बिहार में चुनावी माहौल दिन बा दिन गर्मा रहा है, प्रदेश की सभी 243 सीटोंं पर उम्मीदवार जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. शिवहर विधानसभा का मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. यहां एक निर्दलीय प्रत्याशी ने NDA और महागठबंधन दोनों की नींद हराम कर दी है। 

शिवहर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी संजय संघर्ष सिंह के प्रचार प्रसार का तरीका सबसे अलग और चौंकाने वाला है. वैसे तो हर सीट पर उम्मीदवार अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाकर प्रचार कर रहे है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी संजय संघर्ष सिंह खुद को जंजीरों में जकड़ रखा है और और चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़े हैं. साथ ही घर घर जाकर इसी हालत में लोगों से वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं.

पुल निर्माण के लिए लड़ रहे चुनाव

बेड़ियों में जकड़े इस प्रत्याशी का कहना है कि वह बागमती नदी के अदौरी खोरी पाकड़ पुल निर्माण को लेकर ही वह चुनाव में उतर पड़े हैं. उन्हें चुनाव में चिन्ह जंजीरें मिली हैं. संजय संघर्ष सिंह अपने चुनाव चिह्न जंजीर का प्रचार करने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं. उनका कहना है कि यदि वे जीत जाते हैं तो पुल का निर्माण होगा. पिछले चुनाव मे वे उम्मीदवार थे, उस वक़्त भी जंजीर चुनाव चिन्ह मिला था. साथ ही पुल निर्माण के लिए पिछले कई सालों से दाढ़ी भी बढ़ा रखी है. जब तक पुल निर्माण नहीं होगा तब तक दाढ़ी और चुनाव लड़ना नहीं छोड़ेगे.

शिवहर विधानसभा में चुनाव दूसरे चरण में होने हैं, यहां कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं. सभी कैंडिडेट्स का चुनाव प्रचार इस समय उरूज पर है और सभी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, वहीं संजय संघर्ष सिंह का अंदाज सबसे अलग बना हुआ है.

बिहार चुनाव 2025

बता दें, बिहार चुनावों को लेकर आयोग तारीखों का ऐलान कर चुका है और नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. बिहार में पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं दूसरे चरण के 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post