नक्सलियों (Naxalites) को मुठभेड़ में मारने के विरोध में नक्सली सगठन भाकपा (माओवादी) (Naxalite organization CPI (Maoist)) की ओर से बुधवार को झारखंड (Jharkhand) सहित पांच राज्यों में बंद का आह्वान किया गया है। इसको देखते हुए चक्रधरपुर मंडल और हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर आरपीएफ सतर्कता बरत रही है। वहीं, करमपदा व अन्य ग्रामीण क्षेत्र में लाइन किनारे सीआरपीएफ की चार कंपनी के जवान तैनात किए गए हैं, ताकि ट्रेनों और यात्रियों की सुरक्षा हो सके। मंगलवार देर रात से चक्रधरपुर मंडल रेल क्षेत्र में लाइट इंजन से लाइन गश्त शुरू हो गई। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के स्टेशनों और केबिन के आसपास अत्याधुनिक संसाधनों से लैस जवान तैनात हैं। नक्सलियों ने 15 अक्तूबर को झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम बंद की घोषणा की है।
ड्यूटी करने का आदेश है। सूचना के अनुसार, चाईबासा, करमपदा, चांडिल और मनोहरपुर रेलमार्ग पर इंजन से लाइन पेट्रोलिंग होने के साथ सूचना प्रसारण पर जोर दिया गया है। आरपीएफ के दर्जनभर अधिकारी को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे स्टेशन, यार्ड समेत अन्य क्षेत्रों में तैनात जवानों की निगरानी के साथ सहायता मुहैया कराई जा सके।
ट्रेन परिचालन बाधित करने की आशंका जताईमालूम हो कि अगस्त में बंद के दौरान नक्सलियों ने करमपदा के पास लाइन पर विस्फोट किया था, जिससे एक रेल कर्मचारी की मौत होने के साथ उक्त मार्ग में ट्रेनों का परिचालन दो-तीन दिन बंद रही थी। नक्सली बंद को लेकर खुफिया रिपोट में भी नक्सलियों द्वारा विस्फोट करने, जवानों पर हमला करने व ट्रेन परिचालन बाधित करने की आशंका जताई गई है।

Post a Comment