नदी में डूबे 4 मासूम, पूरा गांव सदमे में !
भागलपुर : नवगछिया पुलिस जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ पूजा की तैयारी के दौरान एक भयानक त्रासदी सामने आई है। नदी में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत हो गई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
छठ घाट की तैयारी कर रहे थे बच्चे, अचानक गहरे पानी में समाए
जानकारी के मुताबिक, सभी बच्चे नवटोलिया के छट्टू टोला के रहने वाले थे और छठ घाट की साफ-सफाई व तैयारी में सहयोग करने के लिए नदी किनारे पहुंचे थे। इसी दौरान, जब वे स्नान कर रहे थे, तो दुर्योगवश गहरे पानी में चले गए। यह हृदय विदारक घटना मिनटों में घट गई। स्थानीय निवासी कैलाश मंडल ने बताया कि बच्चे एक-एक कर डूबते चले गए और उन्हें बचाने का मौका नहीं मिल सका।
चारों बच्चों को अस्पताल में मृत घोषित किया गया
हादसे की खबर मिलते ही इस्माइलपुर थानाध्यक्ष तुरंत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से बच्चों को तुरंत नदी से बाहर निकाला गया और अविलंब इस्माइलपुर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने सभी चार बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में नवटोलिया निवासी मिथिलेश कुमार के 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार और किशोरी मंडल के लगभग 10 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार समेत चार मासूम शामिल हैं।
इलाके में भारी तनाव, पुलिस बल तैनात; जांच शुरू
इस दर्दनाक घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, जिससे इलाके में भारी तनाव का माहौल है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस-प्रशासन भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और मामले की गहन जांच में जुट गए हैं। इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Post a Comment