Top News

अमेरिकी नौसेना का हेलीकॉप्टर-जेट क्रैश, 5 अफसर घायल After 5 years, air service between India and China resumed, first flight departed from Kolkata.


अमेरिकी नौसेना के बेड़े में रविवार को दक्षिण चीन सागर में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां लगभग 30 मिनट के अंतराल पर अलग-अलग ऑपरेशन के दौरान नौसेना का एक MH-60R सी-हॉक हेलीकॉप्टर और एक F/A-18F सुपर हॉरनेट फाइटर जेट क्रैश हो गए। राहत की बात यह है कि दोनों विमानों में सवार 5 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बचा लिया गया है हालांकि मामूली चोटों के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



विमानवाहक पोत से उड़ान भरते ही क्रैश

अमेरिकी पैसिफिक फ्लीट के अनुसार यह हादसा विमानवाहक पोत USS निमित्ज़ की तैनाती वाले क्षेत्र में हुआ।

पहला हादसा (हेलीकॉप्टर): भारतीय समयानुसार करीब 2 बजकर 45 मिनट पर बैटल कैट्स स्क्वाड्रन-73 का MH-60R सी-हॉक हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी लेकिन कुछ ही सेकंड में क्रैश होकर समुद्र में गिर गया। कैरियर स्ट्राइक ग्रुप-11 की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीनों क्रू मेंबर्स को रेस्क्यू कर लिया।

दूसरा हादसा (फाइटर जेट): इस हादसे के ठीक 30 मिनट बाद दोपहर 3:15 बजे के करीब, फाइटिंग रेडकॉक्स स्क्वाड्रन-22 का F/A-18F सुपर हॉरनेट फाइटर जेट भी एक ऑपरेशन के तहत उड़ान भरते ही समुद्र में गिर गया। जेट में सवार दोनों पायलट कूद गए और उन्हें पैराशूट के जरिए रेस्क्यू कर लिया गया।

नौसेना ने जारी किया बयान, जांच के आदेश

यह दुर्घटना उस समय हुई है जब अमेरिकी नौसेना दक्षिण चीन सागर में अपनी सक्रियता बढ़ा रही है। अमेरिकी नौसेना की ओर से जारी बयान में हादसे की पुष्टि की गई है।

जांच: नौसेना ने बताया कि रक्षा मंत्रालय को सूचना दे दी गई है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जाँच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

पूछताछ: क्रैश होने से ठीक पहले आखिरी पलों में क्या हुआ था इसकी जानकारी लेने के लिए क्रू मेंबर्स का मेडिकल चेकअप करने के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है।

सेफ्टी प्रोटोकॉल: सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले अन्य विमानों की भी गहन जांच के आदेश दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post