Top News

30 साल का करियर, जीते 4 नेशनल अवॉर्ड, की 100 से ज्यादा फिल्में, फिर भी मनोज बाजपेयी को है किस बात का मलाल? A career spanning 30 years, winning 4 National Awards, doing over 100 films, what does Manoj Bajpayee still regret?

परीक्षित गुप्ता : 

मनोज बाजपेयी ने अपने करियर में खूब नाम कमाया है और अपने टैलेंट से लोगों का भरोसा जीता है. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं और अवॉर्ड्स हासिल किए हैं. लेकिन इसके बाद भी एक्टर ने बताया है कि आखिर उन्हें किस बात का मलाल है और किस तरह की एक्टिंग वे करना चाहते हैं.

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर नाम कमाया है और सफलता हासिल की है. इस लिस्ट में मनोज बाजपेयी का नाम भी शामिल है. करियर की शुरुआत में काफी रिजेक्शन्स झेलने के बाद मनोज बाजपेयी ने अपने हुनर और मेहनत के बल पर खास मुकाम हासिल किया और सभी को इंप्रेस किया. उन्होंने कई वर्सेटाइल रोल्स प्ले किए हैं. आज उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. एक्टर ने 3 दशक के करियर में 4 नेशनल अवॉर्ड और 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड समेत और भी सम्मान हासिल किए हैं. उन्हें उनके काम के लिए देश के चौथे सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री भी दिया जा चुका है. लेकिन इन सब के बाद भी मनोज बाजपेयी को एक बड़ा मलाल है. आइए जानते हैं कि वो मलाल क्या है.

इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने कहा- मैं VFX हैवी फिल्मों में काम करना पसंद करूंगा. मुझे वाकई में नहीं पता है कि आखिर ग्रीन स्क्रीन में कैसे काम करते हैं. कई सारे लोग तो मुझे ये कहते हैं कि ये एक यूनिक टेकनीक है और किसी चैलेंज से कम नहीं है. लेकिन मुझे नहीं याद आ रहा है कि किसी एंकरिंग या फिर डॉक्युमेंट्री शूट को छोड़ दिया जाए तो मैंने कभी भी ग्रीन स्क्रीन पर काम किया हो. तो अगर ऐसा होगा तो ये मेरे लिए बहुत रोचक बात होगी और मैं बहुत एक्साइटेड हूंगा.

क्या ओम राउत के साथ काम करेंगे मनोज बाजपेयी?

मनोज बाजपेयी की बात करें तो वे साल में कई सारे प्रोजेक्ट्स करने के लिए जाने जाते हैं. पिछली बार वे इंस्पेक्टर जेंडे नाम की फिल्म में लीड रोल प्ले करते नजर आए थे. इस फिल्म में वे पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में दिखे थे लेकिन फिल्म को मिक्स्ड व्यूज मिले थे. अब इसके बाद ऐसी खबरें हैं कि वे तान्हाजी और आदिपुरुष जैसी फिल्में बनाने वाले ओम राउत के साथ कोलाबोरेट कर सकते हैं. इसे लेकर अपडेट्स भी आ रहे हैं. जब मनोज से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी इसपर रिएक्ट किया.

द फैमिली मैन 3 में आएंगे नजर

मनोज ने इसपर कहा- मैं आमतौर पर उनके पास जाता हूं और उनके बगल में जाकर बैठ जाता हूं और उनसे पूछता हूं कि जो फिल्म आप प्लान कर रहे हैं क्या उसमें मेरे लिए कोई रोल है. मैं एक स्ट्रगलर हूं और मुझे ऐसा कहने में कोई भी शर्म नहीं है. मैं ऐसे फाइन डायरेक्टर्स से रोल मांगने के लिए हमेशा ही तैयार रहता हूं और इसके लिए मैं कितना भी स्ट्रगल करने से भी पीछे नहीं हटता हूं. मैं उन्हें याद दिलाता रहता हूं वो मुझे दिलासा देते हैं इसके बाद पता नहीं उनके दिमाग में क्या आता है वो किसी दूसरे एक्टर के पास चले जाते हैं. वे बांद्रा में रहते हैं ना तो उनके पास कई सारे ऑप्शन्स हैं. अब एक्टर अपनी सुपरहिट वेब सीरीज फैमिली मैन 3 को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्टूबर के अंत तक ही उनकी ये वेब सीरीज स्ट्रीम होनी शुरू हो सकती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post