Top News

माननीय मुख्यमंत्री जी विकास कार्यों का भूमिपूजन 27 अक्टूबर को करेंगे Honorable Chief Minister will perform the Bhoomi Pujan of development works on 27th October.

 अमृत-2.0 योजना एवं मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना अंतर्गत राशि रुपए 55 करोड़ के विकास कार्यों का होगा भूमिपूजन


इंदौर/ 25 अक्टूबर 2025। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव जी द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर सोमवार को इंदौर शहर के विधानसभा क्रमांक 3 एवं 4 में अमृत-2.0 योजना एवं मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना अंतर्गत राशि के 55 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे । इस अवसर पर माननीय मंत्री, सांसद, विधायक, सभापति, महापौर परिषद सदस्य, पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। 


माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भारत सरकार की अमृत-2.0 योजना अंतर्गत शहर के मध्य क्षेत्र में छावनी चौराहे से चन्द्र भागा ब्रिज तक* रू 6.00 करोड़ की लागत से 300 एमएम व्यास से 900 एमएम व्यास की कुल लम्बाई 3.0 किमी. की सीवर लाईन बिछाई जाने का कार्य शुभारंभ किया जाएगा। उक्त कार्य से छावनी एवं आस-पास के अन्य क्षेत्रों में मास्टर प्लान की सड़क निर्माण के पूर्व ड्रेनेज लाईन बिछाई जाने से क्षेत्र के रहवासियों को जल-मल निकासी संबंधित आवश्यक सुविधाओं व कान्ह नदी शुद्धीकरण में लाभ मिलेगा। उक्त कार्य का भूमि पूजन माननीय मुख्यमंत्रीजी के करकमलों द्वारा किया जाएगा। 

अमृत-2.0 योजना अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रं. 4 के अंतर्गत सुदामा नगर सेक्टर डी व ई में सीवर लाईन बिछाये जाने का राशी रुपए 30 करोड़ की लागत से कुल 34.235 किमी. सीवर लाईन बिछाने का कार्य संपादित किया जायेगा। उक्त कार्य से सुदामा नगर सेक्टर डी व ई क्षेत्र के रहवासियों को जल-मल निकासी संबंधित आवश्यक सुविधाओं का लाभ मिलेगा व विगत समय से ड्रेनेज चोकिंग की समस्या का निराकरण हो सकेगा। 

इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अद्योसंरचना निर्माण योजना अंतर्गत *विधानसभा क्षेत्र क्रं. 3 में रामबाग चौराहे से अहिल्या आश्रम तक रिव्हर फ्रंट तक रू. 19.25 करोड़ की लागत से कुल लंबाई 1.13 किमी. के रिव्हर फ्रंट संबंधित विकास कार्य किया जाएगा। उक्त कार्य के अंतर्गत नदी के दोनों किनारों पर सौंदर्यीकरण संबंधित कार्य किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें वाक-वे निर्माण, गेबियन वॉल, पिचिंग, स्ट्रीट लाईट व आकर्षक म्यूरल वाल आर्ट आदि कार्य किये जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्य के क्रियांवयन से उक्त क्षेत्र को एक रमणीय स्थल के रूप में विकसित किया जा सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post