Top News

14 अक्टूबर को एसएससी सीजीएल री-एग्जाम, सिटी स्लिप जारी, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड SSC CGL re-exam on October 14, city slip released, know when admit card will be released


SSC Exam 2025 : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल सीजीएल पुन: परीक्षा 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग ने सिटी स्लिप जारी कर दी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी। एडमिट कार्ड 9 अक्टूबर 2025 को जारी किये जायेंगे।ध्यान रखें कि एग्जाम के लिए सिटी स्लिप मान्य नहीं होगी, सेंटर पर अभ्यर्थी एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित होगी, जिनकी परीक्षा 26 सितंबर को मुंबई में आग की घटना से प्रभावित हुई थी।

14 अक्टूबर को क्यों हो रही है पुन: परीक्षा

सीजीएल संयुक्त स्नातक स्तरीय के टियर-1 परीक्षा के लिए देशभर से लगभग 28 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से लगभग 13.5 लाख ने परीक्षा दी। परीक्षा 15 दिनों में 45 पालियों में 126 शहरों के 255 केंद्रों पर कराई गई लेकिन मुंबई के एक केंद्र पर 26 सितंबर को एक पाली की परीक्षा के दौरान आग लगने की घटना के चलते परीक्षा नहीं हो पाई थी जो अब 14 अक्टूबर को आयोजित होगी। जिनकी परीक्षा हो चुकी है उनकी आंसर की 15 अक्टूबर को जारी होगी।आंसर की के साथ करेक्शन विंडो भी ओपन होगी।अगर किसी उम्मीदवार को कोई आपत्ति हो तो निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रति वर्ष 100 रुपये का भुगतान करके ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं, जो वापस नहीं किया जाएगा। प्रोविजनल आंसर की पर आई आपत्तियों पर चेक करने के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी और फिर रिजल्ट घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।इस साल इस परीक्षा के माध्यम से कुल 14,582 खाली पदों पर भर्तियां होंगी।

SSC CGL 2025 : ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप

सबसे पहले स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर दिए गए “Admit Card / City Intimation Slip for CGL Re-Exam 2025” लिंक पर क्लिक करें।

अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा. यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ (DOB) भरें।

कैप्चा कोड डालें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।

आपकी सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिख जाएगी, जिसमें परीक्षा शहर, तारीख और केंद्र से जुड़ी जानकारी होगी।

इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकाल लें, ताकि भविष्य में उपयोग कर सकें।

SSC CGL Answer Key ऐसे करें चेक

आंसर की चेक करने के बाद कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाना होगा।

वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।

अगले पेज पर SSC CGL Exam 2025 Answer Key Check के लिंक पर क्लिक करें।

अगले पेज पर Check Answer Key के लिंक पर क्लिक करें।

अब कैंडिडेट्स अपने सेट के अनुसार आंसर की चेक कर सकेंगे।

आंसर की चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

Post a Comment

Previous Post Next Post