सर्दियां दस्तक दे चुकी हैं और इसी के साथ महिलाओं की वॉर्डरोब में नए ट्रेंडी वूलन पैंट्स की तलाश भी शुरू हो गई है. फैशन ब्रांड्स इस सीजन ऐसे डिजाइन्स लेकर आए हैं जो न सिर्फ गर्माहट देते हैं बल्कि एक मॉडर्न, स्मार्ट और एलीगेंट लुक भी क्रिएट करते हैं. ऑफिस हो, कॉलेज या कैज़ुअल आउटिंग इन नए वूलन पैंट्स में हर मौके के लिए एक स्टाइल मौजूद है.
कड़क ठंड में भी देगा गर्माहट, देखें लेटेस्ट वूलन पैंट्स डिजाइन
1. स्ट्रेट लेग वूलन पैंट्स
इस सीजन स्ट्रेट लेग वूलन पैंट्स सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. ये पैंट्स हर बॉडी टाइप को एक स्लिम और स्ट्रक्चर्ड लुक देती हैं.ट्रेंड हाइलाइट:
न्यूट्रल टोन जैसे ग्रे, कैमेल ब्राउन और ब्लैक की खास डिमांड है मार्केट में
न्यू जनरेशन की लड़कियां इन्हें अपने विन्टर कलेक्शन में ऐड कर रही है.
2. वाइड लेग वूलन पैंट्स .
अगर आप आराम के साथ फैशन चाहती हैं, तो वाइड लेग वूलन पैंट्स बेस्ट चॉइस हैं. इनका फ्लोई डिजाइन सर्दियों में आराम और स्टाइल का बेहतरीन मेल पेश करता है.ट्रेंड हाइलाइट:
इस समय हाई-वेस्ट पैटर्न ज्यादा ट्रेंड मेंक़ है.
Boot Cut High Rise Woolen Pants for women भी ट्रेंड में है.
ओवरसाइज स्वेटर या टर्टलनेक के साथ बेहतरीन लुक देते है इस तरह के पैंट
3. वूलन पलाज़ो पैंट्स
पलाज़ो पैंट्स अब सिर्फ गर्मियों की चीज़ नहीं रह गई हैं. वूलन फैब्रिक में मिलने वाले विंटर पलाज़ो पैंट्स बेहद स्टाइलिश लगते हैं.ट्रेंड हाइलाइट:
एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स में सूट करते है.
फेस्टिव और पार्टी वियर के लिए ट्रेंडिंग चॉइस है.
इस सीजन महिलाओं के लिए वूलन पैंट्स सिर्फ वार्मथ का विकल्प नहीं, बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी हैं. चाहे ऑफिस लुक हो या पार्टी इन New Woolen Pants for Women के साथ हर महिला अपना विंटर फैशन लेवल अप कर सकती है.

Post a Comment