Top News

हम भी देश को रिप्रजेंट करते हैं… पुतिन से मुलाकात नहीं कराने पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा We also represent the country… Rahul Gandhi surrounded the government for not arranging a meeting with Putin.

 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन 2 दिन के भारत दौरे पर आज गुरुवार शाम को दिल्ली पहुंच रहे हैं. उनकी इस बहुप्रतिक्षित यात्रा पर पूरी दुनिया की नजर लगी हुई है. दिल्ली में भी हलचल तेज हो गई है. इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पुतिन के दिल्ली पहुंचने से पहले मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के लोग विदेशी प्रतिनिधियों से मुलाकात करें. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष भी देश का प्रतिनिधित्व करता है.


राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की संभावना पर राहुल गांधी ने संसद परिसर के बाहर कहा, “जो भी बाहर से आते हैं, उनकी नेता प्रतिपक्ष के साथ बैठक होती है, और यही देश की परंपरा रही है, लेकिन आजकल यह होता कि विदेशी गणमान्य व्यक्ति यहां आते हैं या जब मैं कहीं भी बाहर जाता हूं तो सरकार उनको सुझाव देती है कि नेता प्रतिपक्ष (LoP) से नहीं मिलना चाहिए, तो यह (सरकार) उनकी नीति है.”

हम भी करते हैं देश का प्रतिनिधित्वः राहुल गांधी

उन्होंने आगे कहा कि ये हर बार ऐसा करते हैं. संबंध तो सबके साथ है. हम भी देश का प्रतिनिधित्व करते हैं सिर्फ सरकार ही प्रतिनिधित्व नहीं करती है. सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के लोग बाहर के लोगों से मिले.” उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी इस नॉर्म को फॉलो नहीं करते क्योंकि इनके अंदर असुरक्षा की भावना है.

विदेशी गणमान्यों से नेता प्रतिपक्ष की मुलाकात का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार की आमतौर पर पॉलिसी रही है कि नेता प्रतिपक्ष के साथ भी बैठक होती है. पहले भी नेता प्रतिपक्ष के साथ बैठक तय होती थी. यह परंपरा अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के दौर में भी हुआ करता था. लेकिन अब क्या होता है. सरकार यह सुझाव देती है कि नेता प्रतिपक्ष से नहीं मिलना है. एलओपी भी दूसरा पक्ष रखता है.

प्रोटोकॉल का उल्टा कर रही सरकारः प्रियंका

इसी तरह राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार को घेरते हुए कहा, “यह प्रोटोकॉल होता है कि कोई भी विदेशी गणमान्य व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष से मिलते हैं, लेकिन अब इस प्रोटोकॉल का उल्टा होता है. इस सरकार की सभी नीतियां इसी आधार पर हैं. वो किसी और आवाज को उठने ही नहीं देना चाहते हैं और किसी और का पक्ष नहीं सुनना चाहते. वो प्रोटोकॉल को तोड़ रहे हैं.”

कांग्रेस के एक अन्य सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी के आरोपों पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष को आने वाले बड़े लोगों से मिलने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि LoP ने अपनी बात कह दी है, और मुझे लगता है कि सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए.”

शशि थरूर ने आगे कहा, “लोकतंत्र में, यह अच्छा होगा कि आने वाले बड़े लोग सबसे मिलें. मुझे लगता है कि यह एक अहम यात्रा है, और हमारे देश में, बिना किसी शक के, रूस, चीन और अमेरिका के साथ कई जरूरी बाइलेटरल रिलेशन बनाए रखने की जरूरत है. हम यह बात नहीं मान सकते कि एक रिश्ता दूसरे रिश्ते की प्रकृति से तय होना चाहिए.”

Post a Comment

Previous Post Next Post