Top News

पत्रकार से मारपीट पर दोषियों पर होगी सख्त कार्यवाहीStrict action will be taken against those responsible for assaulting the journalist.


मारपीट मामले में शामिल लोगों पर जल्द होगी गिरफ्तारी

इंदौर, 28 नवम्बर 2025

  परिवहन कार्यालय के बाहर शुक्रवार को पत्रकार श्री हेमंत शर्मा व साथी के साथ हुई मारपीट के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकरण में शामिल विभाग के बाबू को मुख्यालय अटैच किया गया है। इसके आदेश जल्द ही परिवहन उपायुक्त कार्यालय से जारी होंगे। इस मामले में मारपीट करने वाले 7 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को इंदौर के नायता मुंडला स्थित परिवहन कार्यालय के बाहर कुछ लोगों द्वारा कव्हरेज कर रहे न्यूज-24 के पत्रकार श्री हेमंत शर्मा और साथी कैमरामेन के साथ मारपीट की गई। जिस पर उन्हें चोंटे आयी हैं और हॉस्पीटल में उपचाररत हैं। पत्रकार श्री हेमंत शर्मा द्वारा 7 नामजद एवं अन्य दोषियों के विरूद्ध आज तेजाजी नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई है। दोषियों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस 2023) अधिनियम के तहत धारा 115(2) 296(b), 3(5), 309(6), 324(4) और 351(3) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। मामले में दोषी नरेन्द्र चौहान, विनोद, अंकित चितामन, गजेन्द्र, नितिन, शंकर प्रजापत, पवन एवं अन्य के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post