Top News

ट्रंप को बायपास करने की तैयारी! भारत से रिश्ते सुधारने के लिए क्या है सर्जियो गोर का 'इंडिपेंडेंट' प्लानPreparing to bypass Trump! What is Sergio Gor's 'independent' plan to improve relations with India?

 डोनाल्ड ट्रंप की बयानबाजी भारत और अमेरिका के रिश्तों को नुकसान पहुंचा रही है। लेकिन क्या अंदरखाने कुछ और चल रहा है और अमेरिका ने भारत के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि नई दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास में इस समय बदलाव की बयार चल रही है।


अमेरिकी अधिकारी सर्जियो गोर भारत में एम्बेसडर का पद संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे सहयोगी इकॉनामिक टाइम्स के मुताबिक सर्जियो गोर जनवरी 2026 में दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास में अपना कामकाज संभाल लेंगे। यह भी बताया जा रहा है कि बाकी एम्बेसडर की तरह गोर पारंपरिक तरीके से काम नहीं करने वाले। भारत में यूएस के नए एम्बेसडर सर्जियो गोर स्टेट डिपार्टमेंट के डिप्लोमैट्स पर पूरी तरह निर्भर नहीं होंगे।

करीबियों को तैनात करने का ले लिया फैसला

सर्जियो गोर ने भारत-अमेरिका संबंधों को गाइड करने के लिए अपने कुछ करीबी सहयोगियों को दूतावास में तैनात करने का फैसला किया है। ये सहायक गोर को उनके राजदूत के कामों में मदद करेंगे। बता दें कि अमेरिका विदेश विभाग में पदों पर प्रशासन के करीबी शिक्षाविदों और थिंक टैंक के प्रोफेशनल्स को नियुक्त किया जाता है।

गोर के आने से पहले पद छोड़ेंगे एंड्रयूज

अमेरिकी दूत सर्जियो गोर के भारत आने से पहले भारत में मिशन के अधिकारी जोर्गन के. एंड्रयूज को कथित तौर पर पद छोड़ने के लिए कहा गया है। एंड्रयूज विदेश विभाग में एक सीनियर फॉरेन सर्विस ऑफिसर हैं, जिन्हें डिप्लोमेसी और नेशनल सिक्योरिटी में 30 साल का अनुभव है। वह रूसी भाषा बोलते हैं। एंड्रयूज भारत में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन के तौर पर शामिल हुए थे। गोर ने अक्टूबर में यहां का दौरा किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य मंत्रियों और सीनियर अधिकारियों से मुलाकात की थी।

पाकिस्तान से बढ़ रही ट्रंप की नजदीकी

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों को धरातल पर पहुंचा दिया है। ट्रंप ने पिछले 3 से 4 महीनों में ऐसे कई कदम उठाए हैं, जो सीधे तौर पर भारत के खिलाफ हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद डोनाल्ड ट्रंप की नजदीकी पाकिस्तान के साथ काफी बढ़ गई है। ट्रंप कई बार पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से व्हाइट हाउस में मुलाकात कर चुके हैं। इनमें से कुछ मुलाकातों में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी उनके साथ रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ट्रंप ने ऐसे कई बयान दिए, जो पाकिस्तान के पक्ष में नजर आए। इतना ही नहीं ट्रंप ने भारत पर दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा (50 फीसदी) टैरिफ लगा रखे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post