Top News

बंगाल की खाड़ी में समुद्री मिसाइल टेस्ट की तैयारी, जानिए कितनी होगी रेंज?Preparations underway for a sea-based missile test in the Bay of Bengal; find out what the range will be.

 भारत ने बंगाल की खाड़ी में अब्दुल कलाम द्वीप के पास एक नो-फ्लाई ज़ोन के लिए NOTAM जारी किया है. यह NOTAM 24 दिसंबर 2025 को संभावित मिसाइल परीक्षण की ओर इशारा करता है. नोटिस के मुताबिक परीक्षण की रेंज करीब 3240 किलोमीटर बताई गई है.


सूत्रों के मुताबिक इससे पहले यह मिसाइल परीक्षण 1 से 4 दिसंबर के बीच होना था, लेकिन हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में चीनी रिसर्च वेसल्स की मौजूदगी के चलते इसे रद्द या स्थगित करना पड़ा. नवंबर और दिसंबर की शुरुआत में भी इसी तरह के कई टेस्ट टाले गए थे. माना जा रहा है कि ये चीनी जहाज भारत की रणनीतिक और सबमरीन आधारित मिसाइल क्षमताओं, खासकर K-4 SLBM से जुड़ी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहे थे.

भारत की गतिविधियों पर चीन की लगातार नजर

चीन पिछले कुछ समय से हिंद महासागर में अपनी सर्वे और रिसर्च शिप्स के जरिये भारत की नौसैनिक गतिविधियों की लगातार निगरानी कर रहा है. इसी कारण भारत अपने रणनीतिक परीक्षणों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. भारत ने चीन के ऐसे खुफिया अभियानों का विरोध किया है.

मौजूदा क्षेत्रीय तनाव के माहौल में लगातार हो रहे परीक्षण भारत की रक्षा तैयारियों को तेज़ी से मजबूत करने का संकेत हैं. रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह परीक्षण मीडियम-रेंज मिसाइल सिस्टम से जुड़ा हो सकता है. माना जा रहा है कि यह ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का कोई वेरिएंट हो सकता है, जिसकी रेंज DRDO के मुताबिक अलग-अलग संस्करणों में 450 से 800 किलोमीटर तक है.

Post a Comment

Previous Post Next Post