Top News

PAK में भी लॉरेंस बिश्नोई के नाम का खौफ, पाकिस्तानी गैंगस्टर का खुलासा, दुबई में सता रहा इस बात का डरLawrence Bishnoi's name is a source of fear in Pakistan, a Pakistani gangster reveals, and he is being feared in Dubai.

 नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई के नाम की खलबली पाकिस्तान में भी है। यह खुद ISI सपोर्टिव टेररिस्ट पाकिस्तानी शहजाद भट्टी कह रहा है। शहजाद भट्टी को डर सता रहा है कि पहलगाम हमले के बाद से लॉरेंस बिश्नोई पाकिस्तान में कुछ बड़ा करने की फिराक में है। शहजाद भट्टी का यहां तक दावा है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लोग दुबई से लेकर जर्मनी में तो हैं ही, उसके लोग पाकिस्तान में भी हैं जो उसके परिवार की टारगेट किलिंग कर सकते हैं। यह वही शहजाद भट्टी है, जिसने सोशल मीडिया के जरिए भारत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ युवाओं को मोटा पैसा और हथियार देकर रिक्रूट किया है।


इसके तीन आतंकियों को स्पेशल सेल ने मध्य प्रदेश के दतिया निवासी विकास प्रजापति, पंजाब के फिरोजपुर निवासी हरगुनप्रीत सिंह और यूपी के जिला बिजनौर स्थित गांव मच्छमार निवासी आसिफ को गिरफ्तार किया है। इन तीनों के पाकिस्तानी हैंडलर्स के साथ आपत्तिजनक चैट और हमले के टारगेट रेकी विडियो मिले हैं।

खुद डरा हुआ है शहजाद भट्टी

सूत्रों की मानें तो शहजाद जिस तरह विडियो रिलीज करके लॉरेंस और उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहा है, असल में शहजाद भट्टी खुद भी डरा हुआ है। उसे डर है कि लॉरेंस के लोग उसे दुबई में जान से न मार दें। जिसकी वजह से शहजाद भट्टी इन दिनों दुबई में रहते हुए भी वहां होने का दावा नहीं कर रहा। सूत्रों के मुताबिक वह पाकिस्तान भी नहीं लौट रहा है। उसने अपने एक इंटरव्यू में डर को जाहिर किया है कि लॉरेंस के खरीदे हुए कुछ लोग पाकिस्तान में हैं, जो उसकी जान के लिए खतरा बने हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि शहजाद भट्टी शादीशुदा है। कथित तौर पर पत्नी के साथ दुबई में ही रहता है। इसका परिवार पाकिस्तान में ही रहता है। जहां माता-पिता हैं। इसके दो भाई हैं, जो कि दुबई में रहते हैं।

शहजाद की गोल्डी बराड़ के साथ यारी

शहजाद की धमकी को गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व उसके भाई अनमोल बिश्नोई ने बेहद सीरियस लिया है। दुबई में लॉरेंस के फाइनेंसर जोरा के मारे जाने के बाद अनमोल को मारे जाने वाली धमकी का खौफ और बढ़ गया है। सूत्रों ने बताया कि लॉरेंस और उसके इंटरनेशनल सिंडिकेट को खत्म करने के लिए पाकिस्तानी टेररिस्ट शहजाद भट्टी की गोल्डी बराड़ के साथ पक्की यारी हो चुकी है। इसमें रोहित गोदारा ने भी हाथ मिला लिया है। शहजाद भट्टी ने विडियो जारी कर दो दिन पहले ही लॉरेंस और उसके पूरे गिरोह को खात्मे की धमकी दी है। उसने कहा कि हमारे बंदे भारत में हैं, अभी, या कभी न कभी लॉरिस को हर हाल में मार देंगे। सूत्रों ने बताया कि यही वजह है कि एनआईए की गिरफ्त में आए अनमोल बिश्नोई की सुरक्षा को लेकर भी हाई अलर्ट रखा गया है। वहीं अनमोल ने भी कोर्ट में अर्जी दाखिल करके शहजाद से जान का खतरा बताया है।कैसे हो रहा है कम्यूनिकेशन

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान मूल के टेररिस्ट शहजाद भट्टी के तार दाऊद इब्राहिम के अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुए भी है। शहजाद भट्टी, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा की मदद से पंजाब और दिल्ली- एनसीआर में अपना नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ सुरक्षा एजेसियां चौकन्नी हैं कि साबरमती जेल में मोबाइल फोन तक पहुंच न होने के बावजूद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भारत से लेकर दुबई, कनाडा व यूरोपियन कंट्री तक नेटवर्क चल रहा है। यह नेटवर्क सुरक्षा एजेंसियों की सबसे बड़ी सिरदर्दी बन गया है।

पहले से मजबूत हुआ लॉरेंस गैंग

हाल ही में पंजाब और दिल्ली में हुए ऑपरेशनों ने यह साफ कर दिया कि गैंग की कमान जेल की चारदीवारी के बाहर नहीं, बल्कि अंदर से ही चल रही है। गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि गैग सिमटने लगेगा। लेकिन हकीकत इसके ठीक उलट है। जांच में सामने आया है कि लॉरेंस का इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट एन्क्रिप्टेड ऐप्स, विदेशी हैडलर, चीनी हथियारों की फंडिंग और ड्रोन रूट से आने वाली हथियारों की सप्लाई के भरोसे पहले से ज्यादा स्ट्रांग हो चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post