Top News

MCD उपचुनाव में कैसा रहा BJP का प्रदर्शन? पहली परीक्षा में CM रेखा पास या फेलHow did the BJP fare in the MCD by-elections? Did CM Rekha pass or fail her first test


दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. इनमें बीजेपी के पाले में 7, कांग्रेस-1, आम आदमी पार्टी ने 3 सीटों और एक सीट पर निर्दलीय ने चुनाव जीता है. यह उपचुनाव सीएम रेखा गुप्ता के लिए पहली परीक्षा थी, जिसमें उन्हें झटका लगा है. क्योंकि पिछली बार मुकाबले बीजेपी को इस उपचुनाव में 2 सीटों का घाटा हुआ है.


आम आदमी पार्टी ने भले ही इस चुनाव में 3 सीटें जीती हों, लेकिन अपनी दो पुरानी सीटों को गंवा दिया है. पहली चांदनी महल और दूसरी चांदनी चौक दोनों ही सीटें आम आदमी पार्टी के कब्जे में थी. हालांकि इस चुनाव में ये दोनों ही AAP के हाथ निकल चुकी हैं. चांदनी महल सीट पर शोएब इकबाल ने जीत दर्ज की है.

बीजेपी को इस चुनाव में हुआ 2 सीटों का नुकसान

दिल्ली नगर निगम के इस उपचुनाव में बीजेपी को 2 सीटों का नुकसान हुआ है. पहले बीजेपी 9 सीटों पर काबिज थी. इन नतीजों में बीजेपी को पाले में केवल 7 सीटें आई हैं. बीजेपी को कांग्रेस ने झटका दिया है. संगम विहार की सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं नारायणा सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपना कब्जा जमाया है. इस प्रकार इस चुनाव में बीजेपी के लिए झटका लगा है. हालांकि एक बात ये भी है कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से चांदनी चौक की सीट छीन ली है. इसपर अपना कब्जा जमा लिया है.

कांग्रेस को हुआ इस चुनाव में फायदा

एमसीडी उपचुनाव में कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी रही है, जिसे फायदा हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि 12 सीटों पर हुए उपुचनाव में एक भी सीट पर कांग्रेस काबिज नहीं थी. हालांकि उपचुनाव में 1 सीट पर जीत दर्ज कर ली है. यही वजह है कि ये उपचुनाव कांग्रेस के लिए फायदेमंद रहा है.

सौरभ भारद्वाज ने लगाए इलेक्शन चोरी के आरोप

दिल्ली एमसीडी चुनाव नतीजों पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने इलेक्शन चोरी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वोट चोरी के बाद इलेक्शन चोरी, अशोक विहार में आम आदमी पार्टी जीत गई थी , वेबसाइट पर आ गया , न्यूज़ में आ गया और फिर भाजपा कैंडिडेट को जीत का सर्टिफिकेट दे दिए.

सौरभ ने एक दूसरे पोस्ट में कहा कि चुनाव छोटा था. आम आदमी पार्टी 3 पर थी, 3 पर ही रही है. बीजेपी बेईमानी करने के बाद भी 9 से 7 पर आई. दिल्ली में बीजेपी सरकार के पहले लिटमस टेस्ट में दो बातें सामने आई हैं. बीजेपी नीचे आ रही है, बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं और सांसदों ने मंच से कहा कि – आप के पार्षद को चुनोगे तो हम काम नहीं करने देंगे , फिर भी भाजपा का नम्बर घट गया.

किसके पास हैं कितने पार्षद?

दिल्ली एमसीडी में कुल 250 सदस्य हैं. उपचुनाव के बाद अब BJP के पास 123 पार्षद हैं, जबकि AAP के 102 सदस्य हो चुके हैं. इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के 15 और कांग्रेस के 9 पार्षद हो चुके हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post