Top News

लोकल चुनाव: अरुणाचल और महाराष्ट्र में बीजेपी का जलवा, पंजाब में फेल…गोवा में क्या होगा?Local elections: BJP shines in Arunachal Pradesh and Maharashtra, but fails in Punjab... what will happen in Goa?

 केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का राज्य के विधानसभा चुनावों में ही नहीं बल्कि स्थानीय चुनावों में भी प्रदर्शन बढ़िया रहा है. पार्टी ने महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में स्थानीय चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है. अब गोवा की बारी है और देखना होगा कि राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी यहां पर कैसा प्रदर्शन करती है. पार्टी स्थानीय चुनाव में भी मिली जीत का जमकर जश्न मनाती रही है और खुद पीएम मोदी भी जीत की बधाई पार्टी कार्यकर्ताओं को देते रहे हैं.


देश के कई राज्यों में इन दिनों स्थानीय निकाय के चुनाव कराए जा रहे हैं. पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों में भी यहां की सत्तारूढ़ बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए अपना रुतबा बनाए रखा. बीजेपी ने 15 दिसंबर को जिला परिषद और ग्राम पंचायतों के चुनावों में बहुमत हासिल किया. राजधानी इटानगर के नगर निगम में भी पार्टी ने 20 में से 14 वार्ड जीतकर अपने निर्णायक जीत दर्ज कराई. विपक्षी कांग्रेस का हाल ऐसा रहा कि इटानगर में खाता भी नहीं खुल सका.

अरुणाचल में बीजेपी ने दिखाया जलवा

राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी चुनाव परिणाम में बीजेपी को जिला परिषद की 245 सीटों में से 170 सीटों पर जीत मिली. इसमें 59 सीटों पर बीजेपी को निर्विरोध जीत हासिल हुई, जबकि कांग्रेस के खाते में महज 7 सीटें ही आईं. इसी तरह ग्राम पंचायत चुनावों में भी भगवा दल का दबदबा दिखा. बीजेपी ने 8,208 सीटों में से 6,085 सीटों पर जीत हासिल की. इनमें भी 5,211 निर्विरोध सीटें शामिल हैं. कांग्रेस को 111 निर्विरोध जीत के साथ 216 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत हासिल हुई.

पीएम नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के लोकल चुनाव में जीत के बाद पार्टी और राज्य को बधाई देते हुए कहा, “अरुणाचल प्रदेश के लोग सुशासन की राजनीति को अटूट समर्थन देते हैं. मैं अरुणाचल के लोगों को बीजेपी के प्रति दिखाए गए स्नेह के लिए धन्यवाद देता हूं. इससे राज्य के बदलाव के लिए काम करते रहने का हमारा संकल्प और मजबूत होता है. मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं की लोगों के बीच अथक काम करने के लिए सराहना भी करता हूं.”

करीब 48 फीसदी पार्षद अब बीजेपी के

अरुणाचल प्रदेश की तरह महाराष्ट्र में भी बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए. सत्तारुढ़ महायुति ने महाराष्ट्र के नगर परिषदों और नगर पंचायतों में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया. महायुति में बीजेपी के अलावा शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) भी शामिल हैं. इस सत्तारुढ़ गठबंधन ने राज्य के 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों में स्थानीय निकायों के 207 अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया. जबकि विपक्षी दलों के महा विकास अघाड़ी महज 44 सीटों पर ही सिमट गया.

बीजेपी ने 207 में से नगर अध्यक्षों की 117, शिवसेना ने 53 और एनसीपी ने 37 सीटें जीतीं. इसके अलावा नगर पंचायतों के चुनाव में भी महायुति ने प्रदर्शन शानदार रहा है. बीजेपी ने 3,325 सीटों पर जीत दर्ज की और अब राज्य में करीब 48 फीसदी पार्षद उसकी पार्टी के हो गए. वहीं करीब 75 फीसदी नगर परिषद अध्यक्ष महायुति से जुड़े हुए हैं.

महाराष्ट्र में बंपर जीत पर क्या बोले पीएम मोदी

महायुति की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी को बधाई देते हुए कहा, “महाराष्ट्र विकास के साथ मजबूती से खड़ा है. नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में बीजेपी और महायुति को आशीर्वाद देने के लिए महाराष्ट्र के लोगों का आभारी हूं. यह लोगों पर केंद्रित विकास के हमारे विजन में उनके भरोसे को दिखाता है. हम पूरे राज्य में हर नागरिक की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” साथ ही उन्होंने कहा, “मैं जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत के लिए बीजेपी और महायुति कार्यकर्ताओं की तारीफ करता हूं.”

Post a Comment

Previous Post Next Post