Top News

आबकारी इन्दौर की कार्यवाहीExcise department action in Indore

  कलेक्टर महोदय जिला-इंदौर, *श्रीमान् शिवम वर्मा जी*  के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी *श्री अभिषेक तिवारी जी* के द्वारा दिये निर्देशानुसार तथा *कंट्रोलर महोदय देवेश चतुर्वेदी एवं डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमति विनीता सागर* के नेतृत्व में आज दिनांक  22.12.2025 को *वृत्त - राजमोहल्ला प्रभारी मीना माल* की टीम के द्वारा नगर निगम एम जी रोड से अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही की गई ।


आज की कार्यवाही में *एक दोपहिया वाहन जेस्ट 110 मोटरसाइकिल क्रमांक MP09-UP-5665 से अवैध मदिरा परिवहन कर ले जाई जा रही 50 पाव देशी मसाला मदिरा एक झोले में बरामद की गई। आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। मदिरा वाहन सहित जप्त कर फरार आरोपी के विरुद्ध *आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क* का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मदिरा व वाहन का कुल बाज़ार मूल्य लगभग  53750*/-* रुपए है। प्रकरण में विवेचना जारी है।

आज की कार्यवाही में आबकारी  आरक्षक श्री ओमप्रकाश साहू , विक्रम यादव का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post