Top News

पीएम मोदी के साथ मंथन, गुजरात BJP की नई टीम पर आज दिल्ली में लग सकती है मुहरFollowing discussions with PM Modi, the new Gujarat BJP team may be finalized in Delhi today.

 

गुजरात बीजेपी के नए संगठन के गठन को लेकर आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बड़ी बैठक होने जा रही है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे. लंबे समय से अटकी संगठनात्मक घोषणा पर आज अंतिम फैसला होने की संभावना है.


गुजरात बीजेपी के नए संगठन को लेकर आज दिल्ली में एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रदेश संगठन को लेकर मंथन किया जाएगा. बैठक में गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी और संगठन महामंत्री रत्नाकर मौजूद रहेंगे.

4 अक्टूबर को जगदीश विश्वकर्मा को गुजरात भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. अध्यक्ष बने उन्हें करीब दो महीने पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक किसी न किसी कारण से प्र संगठन की नई टीम की घोषणा नहीं हो सकी थी.

सूत्रों के मुताबिक, आज होने वाली बैठक में गुजरात भाजपा की नई संगठनात्मक टीम पर अंतिम मुहर लग सकती है. फरवरी के बाद होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों को देखते हुए पार्टी के लिए संगठन का मजबूत और सक्रिय होना बेहद जरूरी माना जा रहा है, ताकि नई टीम को चुनाव से पहले काम करने का पर्याप्त समय मिल सके.बताया जा रहा है कि प्रदेश के ये चारों नेता बीती रात ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. बैठक से गुजरात भाजपा संगठन

Post a Comment

Previous Post Next Post