Top News

इंदौर के सबसे पुराने स्कूल के सहपाठी 45 वर्ष बाद आपस में मिले और स्कूली जीवन की विरासत का जश्न मनाया*Classmates from Indore's oldest school reunited after 45 years and celebrated the legacy of their school days.

 14 दिसंबर 2025 को आयोजित नंदलाल भंडारी स्कूल, इंदौर के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह एक जीवंत और यादगार आयोजन हुआ। इस समारोह में कई पूर्व छात्र एक साथ आए और अपनी 45 वर्ष पुरानी यादों को ताज़ा किया और अपने स्कूली जीवन की विरासत का जश्न मनाया। 


इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के पूर्व छात्र मनोज पुष्प प्रजापति और विश्वास शर्मा द्वारा किया गया।

यह समारोह स्थानीय राघवम कैफे एंड रेस्टोरेंट में आयोजित हुआ। सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ गर्मजोशी भरे स्वागत उत्सव के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।  

समारोह में स्कूल के पूर्व छात्र विक्रम अवॉर्ड प्राप्त राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी धनंजय शर्मा, एनआईएस कोच पहलवान विजयसिंह वर्किया तथा ख्यात क्लानेट वादक अब्दुल सलाम नौशाद का शाल,श्रीफल एवं पुष्प माला से भावभीना स्वागत किया गया। 

श्री संजीव शेर्लेकर, ललित बडजात्या, सुशील जैन, सुभाष जैन ने अपने अनुभवों, उपलब्धियों और शिक्षा एवं पेशेवर जीवन के उभरते परिदृश्य पर अपने  विचार प्रकट किए।

समारोह में आपसी सहयोग की संभावनाओं की खोज और मार्गदर्शन एवं करियर सलाह प्राप्त करने हेतु  श्री दिलीप जैन, सतीश सोमानी, राजेंद्र भंडारी, अनिल सोनी, जगदीश खंडेलवाल, विजय जैन ने विचारों के आदान-प्रदान के नेटवर्क का विस्तार करने का सुझाव दिया। 

इस समारोह में श्री मनोज राणा, सतीश छेतिया, संजय लाड, उमाकांत वर्मा, मुकेश टेमरे ने आपसी एकता, गौरव और अपनेपन की भावना को बढ़ावा दिया।

इस समारोह ने पुराने दोस्तों से फिर से जुड़ने, पेशेवर नेटवर्क का विस्तार करने और साझा अनुभवों और उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक मंच प्रदान किया। समारोह में शामिल सभी पूर्व सहपाठी सुखद यादों और नए बंधनों के साथ विदा हुए, वहीं उन्हें आजीवन सीखने, विकास करने और अपने संस्थान और समाज को कुछ देने की अपनी यात्रा जारी रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर दिवंगत पूर्व साथी ईश्वर जोशी, टीकम जोशी, वेदप्रकाश पंड्या, पहलवान गिरधारी सिंह वर्किया, श्री वीरेंद्र ओझा, महेंद्र बाफना (वरिष्ठ पत्रकार), अरविंद अग्निहोत्री, अनिल कटारिया, मनोहर महाजन,  मनोहर सियोटा, ललित प्रजापत  को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

(मनोज पुष्प प्रजापति)

Post a Comment

Previous Post Next Post