Top News

पीएम मोदी के असम दौरे का दूसरा दिन, ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज पर की परीक्षा पे चर्चा, 25 छात्र हुए शामिलOn the second day of PM Modi's visit to Assam, he held a "Pariksha Pe Charcha" (discussion on exams) session on a cruise ship on the Brahmaputra River, with 25 students participating.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह ब्रह्मपुत्र नदी में एक क्रूज शिप पर सवार होकर अपने असम दौरे के दूसरे दिन छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में असम के अलग-अलग स्कूलों के कुल 25 छात्रों ने हिस्सा लिया है. अधिकारियों ने बताया कि मोदी तीन-डेक वाले ‘एम वी चराइदेव 2’ जहाज पर करीब 45 मिनट तक रहेंगे. प्रधानमंत्री जहाज के ऊपरी डेक पर छात्रों से बातचीत कर रहे हैं.अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय, पीएम श्री स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, असम जातीय विद्यालय, डॉन बॉस्को संस्थान और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय समेत सरकारी, आवासीय और निजी स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पहले कहा था कि पिछले साल प्रधानमंत्री के काजीरंगा दौरे के बाद वहां पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी और इसी तरह नदी पर्यटन में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है.


गुवाहाटी गेटवे टर्मिनल पर पहुंचे पीएम

नरेंद्र मोदी इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट (IWT) के गुवाहाटी गेटवे टर्मिनल पर पहुंचे, जिसका उद्घाटन हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था और फ्लोटिंग ब्रिज से होते हुए जहाज पर गए.

अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नदी पुलिस, NDRF और SDRF के जवान सुबह से ही नदी में गश्त कर रहे हैं. मोदी के दौरे के चलते शनिवार से दो दिनों के लिए ब्रह्मपुत्र नदी पर फेरी सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा

परीक्षा पे चर्चा एक सालाना इंटरैक्टिव प्रोग्राम है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में शुरू किया था. यह एक खास इवेंट है, जहां PM मोदी सीधे भारत और विदेश के लाखों स्टूडेंट्स (खासकर क्लास 9 से 12), उनके माता-पिता और टीचर्स से बात करते हैं ताकि उन्हें एग्जाम के स्ट्रेस और ज़िंदगी के दबावों से निपटने में मदद मिल सके.

इस दौरान नरेंद्र मोदी छात्रों को स्ट्रेस से दूर रहने, पढ़ाई पर फोकस करने और अन्य कई मुद्दों पर सलाह देते हैं. साथ ही इस दौरान पीएम कई टॉपर्स से भी बात करते हैं, जो अपना अनुभव शेयर करते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post