Top News

आईआईएम इंदौर में खुलेगा प्रदेश का पहला युवा केंद्रित ‘जेनरेशन-जी डाकघर’, 20 दिसंबर से मिलेंगी अत्याधुनिक डिजिटल सुविधाएं Madhya Pradesh's first youth-centric 'Generation-G Post Office' will open at IIM Indore, offering state-of-the-art digital facilities from December 20th.


इंदौर। मध्य प्रदेश में डाक सेवाओं को नई पीढ़ी से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा और अभिनव कदम उठाया जा रहा है। प्रदेश का पहला जेनरेशन-जी यानी जेन-जी डाकघर आगामी 20 दिसंबर को भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के परिसर में शुरू होने जा रहा है। इस विशेष डाकघर की औपचारिक घोषणा इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित आधार पंजीयन और सुधार शिविर के दौरान इंदौर परिक्षेत्र की पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल ने की।

उन्होंने बताया कि यह डाकघर खास तौर पर युवाओं की जरूरतों और पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। जेन-जी डाकघर में पारंपरिक डाक सेवाओं के साथ-साथ पूरी तरह डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां डिजिटल लेनदेन, ऑनलाइन बैंकिंग, आधुनिक बचत योजनाएं और तकनीक आधारित सेवाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि युवा वर्ग को डाक विभाग से जोड़ना आसान और आकर्षक बनाया जा सके। इस डाकघर की सबसे खास बात यह होगी कि यहां कैफे की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। युवा एक सहज, आधुनिक और मित्रवत माहौल में बैठकर डाक और बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार, इस डाकघर का स्वरूप पूरी तरह युवाओं के अनुकूल होगा, जिसमें आधुनिक इंटीरियर, डिजिटल उपकरण और तेज सेवा प्रणाली शामिल रहेगी।

डाक विभाग ने बताया कि जेन-जी डाकघर को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और 20 दिसंबर को इसका विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। विभाग का मानना है कि यह पहल न केवल डाक सेवाओं की छवि को आधुनिक बनाएगी, बल्कि युवाओं में बचत, निवेश और डिजिटल लेनदेन की आदत को भी बढ़ावा देगी।

आईआईएम इंदौर जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में इस डाकघर की शुरुआत को डाक विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। यह प्रयोग सफल रहा तो भविष्य में प्रदेश के अन्य शैक्षणिक और युवा केंद्रों में भी इसी तरह के जेनरेशन-जी डाकघर शुरू किए जा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post