Top News

दिसंबर-जनवरी की ठंड में होने वाली है शादी, अभी से शुरू कर दें स्किनकेयर रूटीन, शादी वाले दिन तक चमकने लगेगा चेहराYour wedding is scheduled for the cold months of December and January. Start your skincare routine now and your face will glow by the wedding day.

 सर्दियों का मौसम शादियों के लिए जितना परफेक्ट होता है, उतना ही यह दुल्हन की स्किन के लिए चैलेंजिंग हो जाता है। इस दौरान ठंडी और शुष्क हवाएं त्वचा की प्राकृतिक नमी छीन लेती हैं, जिससे वह रूखी, बेजान और खुरदुरी दिखने लगती है।

उसकी त्वचा ग्लोइंग, सॉफ्ट और नेचुरली ब्राइटेन लगे। इसीलिए, सर्दियों में शादी से पहले एक बेस्ट प्री-वेडिंग स्किनकेयर रूटीन अपनाना बहुत जरूरी हो जाता है। यदि आप कुछ आसान घरेलू नुस्खों और सही स्किनकेयर हैबिट्स का पालन करती हैं, तो आपकी स्किन शादी के दिन अंदर से चमक उठेगी।आपकी शादी पर आपके चेहरे का ग्लो हर किसी का ध्यान खींच लेगा। आइए जानें, विंटर ब्राइड्स के लिए बेस्ट प्री-वेडिंग स्किन केयर रूटीन क्या है? ​


विंटर प्री-वेडिंग स्किन केयर रूटीन

सर्दियों के मौसम में प्री-वेडिंग स्किनकेयर रूटीन के जरिए दुल्हन शादी वाले दिन तक नेचुरल ग्लो पा सकती है। नमी की कमी के कारण त्वचा ड्राई, पपड़ीदार और बेजान दिखाई देने लगती है, जो दुल्हन के लिए एक बड़ी समस्या है। ऐसे में सही स्किनकेयर रूटीन अपनाने से त्वचा को आवश्यक नमी, चमक और स्मूथनेस मिलती है, जिससे शादी के दिन चेहरा न केवल हेल्दी बल्कि ग्लोइंग दिखता है।

शादी से कितने दिन पहले शुरू करें स्किन केयर

होने वाली दुल्हन चाहती है कि उसके हर फंक्शन में उसकी स्किन परफेक्ट दिखे। ऐसे में स्किन को पहले से तैयार करना जरूरी है। हर दुल्हन को शादी से कम से कम 2 से 3 महीने पहले स्किनकेयर करना शुरू कर देना चाहिए। इस दौरान स्किन को रिपेयर होने और ग्लो हासिल करने का समय मिल जाता है।

विंटर प्री-वेडिंद स्किनकेयर के स्टेप्स

1. चेहरे की गंदगी को गहराई से साफ करने के लिए क्लेंजिंग को ना भूलें।2. डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए हफ्ते में 2 बार एक्सफोलिएशन जरूर करें।3. एक्सफोलिएशन के बाद स्किन टाइप के हिसाब से टोनर लगाएं।4. स्किन में नमी बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर लगाएं।5. सर्दियों में SPF 30 सनस्क्रीन लगाएं6. लिप और हैंड केयर के लिए सही क्रीम का चुनाव करें।

शादी से पहले ग्लो के लिए घरेलू नुस्खे

अगर आप केमिकल बेस्ड चीजों का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर नहीं करना चाहती हैं, तो आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकती हैं। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आप सर्दियों में रोजाना अपने चेहरे पर गुलाबजल और ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें। इससे स्किन की ड्राईनेस तो दूर होगी ही, साथ ही इससे निखार भी आएगा।

ब्राइड के लिए नाइट स्किनकेयरक रूटीन

होने वाली दुल्हन को शादी से 2-3 महीने पहले से ही नाइट स्किन केयर पर फोकस करना चाहिए। रात को स्किन हील होती है, ऐसे में सही चीजों के इस्तेमाल से उसका निखार वापस आ सकता है। सोने से पहले अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए नाइट क्रीम या फेस ऑयल लगाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post